राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित (maharishi vidya mandir) महर्षि विद्या मंदिर में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल में मौत हो गई। हॉस्टल के वार्डेन ने छात्र को बेहोश देख स्कूल प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर स्कूल प्रशासन पहुंचा।

वीडियो: प्रिंसिपल के बेटे ने छात्रा के साथ किया गंदा काम

  • आनन-फानन में छात्र को बेहोशी हालत में निकट के सेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए यहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
  • स्कूल के लोगों ने इसकी सूचना छात्र के परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ छात्र को ट्रॉमा सेंटर लेकर गए।
  • यहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

maharishi vidya mandir public school lucknow

भाजपा के एक माह के खर्च से ज्यादा पैसों की शराब पी जाती है बिरादरी: ओम प्रकाश राजभर

  • हालांकि इस मामले में छात्र के परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है और वह बिना पोस्टमॉर्टम कराये उसे घर लेकर चले गए।
  • थाना प्रभारी मड़ियांव राघवन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि छात्र को बीमारी थी।
  • इसके चलते वह गिरकर बेहोश हो गया।
  • फ़िलहाल पुलिस ने छात्र को कागजी कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है।

शराबबंदी के लिए महिलायें 2 October को करेंगी सत्याग्रह

पीटी के लिए जाते समय अचानक हुआ बेहोश

  • जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के कटरुआ गांव का रहने वाला आदित्य सिंह (17) पुत्र अशोक सिंह राजधानी में रहकर महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में पढ़ता था, वह 11वीं का छात्र था।
  • बताया जा रहा है कि वह रोज की तरह शनिवार सुबह करीब 6 बजे पीटी करने के लिए जा रहा था।
  • तभी अचानक प्ले ग्राउंड की जमीन में गिरकर बेहोश हो गया।
  • छात्र को गिरता देख वार्डेन दौड़ा और स्कूल प्रशासन को सूचना दी।
  • कर्मचारियों ने अन्य छात्रों की मदद से बेहोशी हालत में छात्र को सेवा अस्पताल में भर्ती कराया।
  • यहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया।
  • ट्रॉमा में छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वीडियो: बलात्कार का शिकार हुई किशोरी ने की विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश

Aditya Singh File Photo

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • छात्र की मौत के मामले में इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि छात्र की मौत एक हादसा है।
  • उसे पहले भी कई बार दौरा पड़ चुका था।
  • लखनऊ में आदित्य के अभिभावक के रूप में उसके चाचा रंजीत सिंह हैं।
  • रंजीत वायरलेस डिपार्टमेंट में ऑपरेटर हैं।
  • रंजीत ने बताया कि आदित्य को इससे पहले भी चक्कर आ चुके हैं।
  • वह कई बार गिरकर बेहोश हो चुका था।
  • उसका न्यूरो का इलाज भी चल रहा था।
  • वहीं स्कूल की प्रिंसिपल आभा भरत शाह का कहना है छात्र की अचानक मौत बहुत ही दुःख की बात है।
  • उसकी मौत अचानक हुई है इसलिए घरवालों ने शव का पीएम भी नहीं करवाया।
  • पुलिस ने परिजनों के निवेदन पर शव को कार्रवाई करके उन्हें सौंप दिया।
  • आदित्य के साथ पढ़ाई कर रहे उसके दोस्त भी आदित्य की मौत से सदमे में हैं।
  • उनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी आदित्य बेहोश हुआ था।
  • वह कुछ समय बाद नार्मल हो गया था।
  • लेकिन आज बेहोशी के बाद उसकी मौत हो जायेगी इसका उन्हें भी विश्वाश नहीं हो रहा है।
  • वहीं इस मामले में आईजी जय नारायण सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जायेगी।

https://youtu.be/lwQ7pjbClm8

लखनऊ: डाला चालक से रिश्वत लेते सिपाही कैमरे में कैद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें