मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने आवास पर समाजवादी एंबुलेंस को रवाना किया। मुख्यमंत्री आवास पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के तहम अखिलेश यादव ने समाजवादी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास से एम्बुलेंस को रवाना किया। मालूम हो कि अखिलेश यादव 3 नवम्बर को विकास रथ यात्रा लेकर निकलेंगे। इस रथ यात्रा में अखिलेश सपा सरकार के कामों का प्रचार तो करेंगे ही साथ ही जनता को अपने विकास के एजेंडे से भी रूबरू कराएंगे। सीएम अखिलेश का यह कार्यक्रम जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट की देखरेख में होगा।

  • इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी एंबुलेंस सेवा का एप्प भी लॉन्च किया।
  • इसके साथ ही अखिलेश ने समाजवादी एम्बुलेंस सेवा से जुडें कई लोगों से मुलाकात भी की।
  • अखिलेश यादव ने समाजवादी एम्बुलेंस सेवा के कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों से भी मुलाकात की।
  • इस दौरान सीएम ने उनके अच्छे काम को सराहा और आगे बेहतर काम की उम्मीद जाहिर की।

जां निसार अख्तर विशेषांक पुस्तक विमोचनः

  • कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने अपने आवास पर एक पुस्तक का विमोचन किया।
  • उन्होने “जां निसार अख्तर विशेषांक” पुस्तक का विमोचन किया।
  • जां निसार अख्तर जावेद अख्तर के पिता थे।
  • डॉ. वजाहत हुसैन रिजवी “जां निसार अख्तर विशेषांक” पत्रिका के संपादक हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें