शिवपाल यादव ने अमनमणि त्रिपाठी नामक उस शख़्स को नौतनवाँ, महाराजगंज से उम्मीदवार बनाया जिसके खिलाफ अपनी ही पत्नी सारा की हत्या और पीडब्लूडी की ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप है । जबकि ज़मीन पर कब्जे के मामले को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी ने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के भांजे अरविन्द यादव को पार्टी से निकाल दिया था ।
कौन है अमनमणि त्रिपाठी ?
- बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी का बेटा है अमनमणि त्रिपाठी जो मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे है ।
- गौरतलब है की अमनमणि पर भी अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है ।
- अमनमणि त्रिपाठी को नौतनवा से सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने टिकट दिया है ।
- यह टिकट सपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा 3 अक्टूबर को दिया गया है।
कांग्रेस विधायक कुंवर कौशल सिंह ने खड़े किये कई सवाल :
- नौतनवा से कांग्रेस के विधायक कुंवर कौशल सिंह ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
- उन्होंने कहा कि जब कब्जे के आरोप में शिवपाल अपने भाई प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे को पार्टी से बाहर कर सकते हैं।
- तो फिर जिसके उपर हत्या के आरोप में सीबीआई जांच चल रही हो और जमीन कब्ज़ा करने का आरोप है ।
- उस अमनमणि को शिवपाल द्वारा कैसे टिकट दिया जा सकता है।
- जमीन कब्जे जैसा गंभीर आरोप लगाने वाले विधायक ने इससे संबंधित दस्तावेज भी दिखाये हैं।
अमनमणि त्रिपाठी का डिग्री कॉलेज के नाम पर अवैध कब्ज़ा
- कौशल सिंह ने बताया कि महाराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा स्तिथ राजीव गांधी महाविद्यालय के मैनेजमेंट में अमनमणि त्रिपाठी और उनके परिवार के सदस्य शामिल है।
- उसी के दम पर कॉलेज के नाम से इन लोगों ने लोक निर्माण विभाग की भूमि को कब्ज़ा कर लिया है।
- लोक निर्माण विभाग की गाटा संख्या 519 मि. हे. भूमि पर पक्की चहारदीवारी बनाकर कब्ज़ा किया गया है ।
- कुंवर कौशल सिंह के अनुसार कब्ज़ा बसपा सरकार में मिली भगत से किया गया था।
- 2012 में इस मामले की शिकायत सीएम स्तर तक की गई लेकिन कहीं कोई असर नहीं हुआ ।
नौतनवा उपमार्ग का निर्माण की जमीन पर भी की गई अवैध कब्ज़े की कोशिश
- कौशल सिंह बताते हैं कि साल 1995 में वर्ल्ड बैंक की सहायता से नौतनवा उपमार्ग का निर्माण कराया गया था।
- साथ ही इस जमीन के कुछ हिस्से का अधिग्रहण मिक्सचर प्लांट लगाने के लिए किया गया था।
- सपा के कार्यकाल ( 2003 से 2007 ) के दौरान राजीव गांधी डिग्री कॉलेज के मैनेजमेंट ने इस जमीन पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया था।
- लेकिन स्थानीय सांसद के चलते इसमें मैनेजमेंट सफल नहीं हो सका था।
बिना स्कूल के ही अमरमणि ने दे दिए विधायक निधि से 7 लाख
- अमनमणि 2007 में महाराजगंज के लक्ष्मीपुर विधानसभा से सपा से विधायक चुने गए थे।
- इस दौरान उन्होंने अपने विधायक निधि से 20 मार्च 2010 को 7 लाख 20 हजार रुपए पद्मिनी चौधरी कन्या जूनियर हाईस्कूल, तरैनी को जारी किए।
- इस स्कूल के प्रबंधक अमरमणि त्रिपाठी के भाई अजीत मणि त्रिपाठी हैं।
- 8 नवंबर 2012 को परियोजना निदेशक ने डीएम महाराजगंज को एक पत्र लिखा ।
- जिसमे उन्होंने ने कहा कि जिस स्कूल को धनराशि आवंटित की गई है ।
- उस नाम का कोई स्कूल पंजीकृत नहीं है।
- इस तथ्य का उल्लेख बीएसए ने किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....