उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 3 अक्टूबर को अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। सीएम अखिलेश का यह नया कार्यालय प्रदेश विधानसभा के सामने बना हुआ है। इस ऑफिस का नाम `लोक भवन` रखा गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी इस बिल्डिंग का काम पिछले काफी दिनों से चल रहा था।
- सीएम का यह नया कार्यालय अब तक का सबसे हाइटेक पेरपलेस ऑफिस है।
- इसके पंचम तक पर एक कॉन्फेंस रूम बनाया गया है।
- जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की सुविधा दी जाएगी।
- यूपी सीएम के नए कार्यालय में कैबिनेट लाउंज और स्ट्राटेजिक रूम भी बनाया गया है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया कार्यालय दिल्ली स्थित पीएम कार्यालय की तर्ज पर बनाया गया है।
- ये अब तक किसी भी राज्य में बना सबसे हाइटेक मुख्यमंत्री निवास होगा।
- इस कार्यालय को इटली के मार्बल और जर्मनी की लाइटों से सजाया गया है।
- सीएम के नए दफ्तर का उद्घाटन 3 अक्टूबर को किया जाएगा।
- भवन निर्माण की कुल लागत 601 करोड़ रूपये बतायी जा रही है।
- कार्यालय में 1330 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
आजम खान ने अमर को दी नसीहत, सीएम के कामों में बाधा ना डालें
सुविधाओं का खास ख्यालः
- उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने बने मुख्यमंत्री के कार्यालय में सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है।
- इस बिल्डिंग में सुविधा के लिए सात लिफ्ट लगायी गयी हैं।
- आॅडिटोरियम और विशेष लाउंज भी बनाया गया है।
- कार्यालय में अलग से एक रिकाऱ् रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
- 602 सीटेड आडिटोरियम और टी0वी0 स्टूडियो की सुविधा भी दी गई है।
बदले समय में सीएम अखिलेश ने स्थगित की ‘समाजवादी विकास रथ यात्रा’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें