मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल राम नाईक ने गांधी जयंती पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में चरखा चलाया। सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 148वें जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें और बधाई दी। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार गांधी जी के खादी को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान भारी संख्या में नेता और मंत्री मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि बनारस में आदर्श ग्राम में हर घर में प्रधानमंत्री ने चरखा दिया। (spins charkha)

मुहर्रम जुलूस के ताजिये में उतरा करंट, 20 झुलसे

chief minister yogi adityanath spins charkha

गांधी जयंती 2017 पर हापुड़ में सफाई का रियलिटी चेक

क्या बोले सीएम योगी

  • गांधी जी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने कहा कि अगर आज आप खादी का रुमाल ले आएं तो अच्छा होगा।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में आदर्श ग्राम में हर घर में चरखा देकर खादी को बढ़ावा दिया।
  • हमारे लिए गर्व की बात है।
  • सोलर चरखा को प्रदान कर गांवो में होने वाले पलायन को रोका जा सकता है।
  • जिसके ऑन ऑफ के माध्य्म के से मात्र महिला बिना किसी मेहनत कर 200 से 300 कमा सकते है।

https://youtu.be/1JxeJWGELRc

वीडियो: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, आगजनी-लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

  • घर बैठे हमारी सरकार ने खादी की सब्सिटी को बढ़ाकर 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत कर दिया है।
  • आज सभी को नौकरी देना कठिन है।
  • लेकिन रोजगार देना आसान है।
  • हम इसको बढ़ावा देंगे।
  • हमारी सरकार स्वदेशी को अपनाने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी।
  • मैं दोनों महापुरुषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शस्त्री को नमन करता हूं।

वीडियो: मासूम से अश्लीलता करने वाला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

chief minister yogi adityanath spins charkha

वीडियो: डासना देवी मंदिर में महिला ने की फायरिंग, महंत बोले कोई गलत बात नहीं

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें