सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने बटन दबाकर यूपी के 66 जनपदों के 75 बस स्टेशनों पर wi-fi और 10 वॉटर एटीएम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने परिवहन मंत्री को धन्यवाद दिया.
परिवहन निगम तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है:
- सीएम योगी ने इस दौरान संबोधन भी किया.
- उन्होंने कहा कि परिवहन निगम तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है.
- एक समय था जब ये विभाग बीमार था और निजीकरण की तरफ बढ़ रहा था.
- एक समय लग रहा था कि परिवहन का निजीकरण हो जाएगा.
- लेकिन नई सरकार बनने के बाद सराहनीय काम किया गया.
- ये विभाग आज टेक्नॉलोजी के साथ आगे बढ़ रहा है.
- परिवहन निगम ने बदलाव करके आज अपने आप को कम्पटीशन में बनाये रखा है.
- ड्रायविंग टेस्टिंग ट्रैक का लोकार्पण किया है, वाटर एटीएम दे रहे हैं.
- हमारी सरकार अब फ्री वाई फाई दे रही है.
- 4 से 5 लाख ट्रेंड ड्राइवरों की ज़रूरत है आज देश में, जिसकी वजह से एक्सीडेंट बढ़े हैं.
- ज़रूरी है कि आटोमेटिक ट्रैक बनाये जाएं.
- कमिश्नरी मुख्यालय पर ड्राइविंग स्कूल खोले जायेंगे.
सुरक्षित यात्रा के लिए जवाबदेही
- कौशल विकास से इसे जोड़ा जायेगा.
- यात्री सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.
- नए बस स्टेशन का निर्माण किया ज रहा है.
- ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक से प्रदेश को काफी मदद मिलेगी.
- फ्री वाई फाई को 75 बस स्टेशनों पर आज से शुरू किया गया है.
- ये 4 महीने की मेहनत का नतीजा है.
- सुरक्षित यात्रा चुनौती रही है हमेशा से ही और उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए.
- सेफ यात्रा में लिए हम काम कर रहे हैं.
- प्राइवेट ऑपरेटर एक बस से कई बस खरीद लेता है उसके लिए ये लाभकारी है.
- लेकिन क्या कारण ही कि परिवहन नियम उस रफ्तार से तरक्की नही कर रहा है.
- जवाबदेही क्यों नही तय हो रही है.
- हम सुरक्षित यात्रा की जवाबदेही तय करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें