उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का जन्मदिन आज राजधानी में जोरशोर से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज सपरिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के परिवार से मुलाक़ात करते हुए उनके जन्मदिन की बधाई दी.
ये भी पढ़ें : प्राथमिक विद्यालय में किताबों के बंडल ढोते दिखे बच्चे!
जन्मदिन के अवसर पर राजधानी में आयोजित किये गए कई कार्यक्रम-
- बीजेपी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं.
- रीता बहुगुणा जोशी का जन्म 22 जुलाई साल 1949 में उत्तराखंड में हुआ था.
ये भी पढ़ें : रेलवे पुल गिरने से एक मजदूर की मौत 3 घायल!
- बता दें कि योगी सरकार में रीता बहुगुणा जोशी महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण और परिवहन विभाग का नेत्रित्व कर रही हैं.
- रीता बहुगुणा जोशी के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
- जिसमें रीता बहुगुणा जोशी ने शिरकत की.
- इस दौरान उनकी प्रशंसकों और समर्थकों ने उन्हें ढेरों बधाई दी.
28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी रीता बहुगुणा-
- गौरतलब हो कि 28 दिसंबर 2016 को रीता बहुगुणा ने कांग्रेस छोड़ के बीजेपी में शामिल हुईं थीं.
- जिसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: मेरठ: BJP नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी नाराज़!
- रीता बहुगुणा ने राजधानी के लखनऊ केंट क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था.
- जिसमे उन्होंने सपा परिवार की बहू अपर्णा यादव को भरी वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें: इन कार्डों के जरिए गरीबों को मिलेगा मुफ्त में अनाज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें