आम के शौकीनों के लिए राजधानी में (Kaleem Ullah Khan) दो दिवसीय आम महोत्सव 2017 का सीएम आदित्यनाथ योगी ने शुभारंभ कर दिया है। यह आम महोत्सव कल तक चलेगा। आम महोत्सव में कई मंत्री भी पहुंचे। लेकिन सीएम योगी के आने के इंतजार में मैंगो मैन पदमश्री कलीमुल्लाह खान काफी देर तक इंतजार करते रहे। मैंगो फेस्टिवल में देश के नामी बागवानों को बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें- वीडियो: आम महोत्सव में स्वाद चखने पहुंचे योगी के मंत्री!
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आम महोत्सव
- आम महोत्सव-2017 को लेकर खास तैयारी की गई है।
- इस महोत्सव में आम की 700 से ज्यादा किस्में एक ही जगह आप को देखने और खरीदने को मिलेंगी।
- आम महोत्सव में पूरे देश के आम देखने को मिलेंगे।
- पूर्व सपा सरकार में आम महोत्सव का आयोजन जनेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया था।
- इस दौरान बेकाबू भीड़ ने आम की लूट मचा दी थी।
ये भी पढ़ें- युवती का अपहरण कर चलती ऑटो से फेंका, मौत!
- इस बार आम महोत्सव का आयोजन भाजपा सरकार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 24 और 25 जून को कर रही है।
- आम महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी करेंगे।
- कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे की जायेगी।
- आम महोत्सव में भाजपा के तमाम नेता भी मौजूद रहेंगे।
- उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- नगराम में युवक की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार!
सेल्फी लेने का क्रेज
- आम महोत्सव में जहां लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ी।
- वहीं तरह-तरह के आमों के साथ सेल्फी लेने का भी क्रेज भी युवाओं में देखने को मिला।
- युवतियां और युवा अपने परिवार के साथ विभिन्न आमों की किस्मों के साथ सेल्फी लेते दिखे।
- आम महोत्सव में हजारों की भीड़ मौजूद रही।
- सीएम योगी ने (Kaleem Ullah Khan) आम खाकर स्वाद का लुफ्त उठाया।
ये भी पढ़ें- 26 जून से यूपी के 74 बस अड्डों पर फ्री वाई-फाई!
[ultimate_gallery id=”84658″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#700 varieties of mango in the festival
#aam mahotsav ki shuruat
#BJP Government
#chief minister yogi adityanath
#cm ne aam mahotsav ka kiya shubharambh
#cm yogi in mango festival
#indira gandhi foundation
#mango Festival of 2017
#Mango varieties
#rita bahuguna joshi in mango festival
#SP government
#आम की किस्में
#आम महोत्सव 2017
#इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान
#उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ
#भाजपा सरकार
#महोत्सव में 700 आम की किस्में
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#सपा सरकार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.