उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद से ही गरीब, परेशान हाल, बेघर एवं बिमारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोग अपनी समस्याएँ और शिकायतें सीधी सीएम तक लेकर जा सकते हैं. जिनके बाद सीएम पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उनकी हरसंभव मदद करते हैं. गंभीर बीमारी से पीड़ित एक ऐसे ही युवक के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना हाथ बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें :CM योगी के गढ़ में बाढ़ का कहर
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से की गई युवक की मदद-
- दरअसल हरदोई जनपद में बैजनाथ मिश्रा पुत्र स्व ओमप्रकाश मिश्रा गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं.
- युवक बैजनाथ हरदोई के भरावन ग्राम के सण्डीला तहसील का निवासी है.
- गंभीर बिमारी से ग्रसित गरीब बैजनाथ अपने महंगे इलाज के खर्च से परेशान है.
- जिसके चलते उनसे सण्डीला विधायक राज कुमार अग्रवाल से मदद की गुहार लगाई थी.
- जिसके बाद सण्डीला विधायक राज कुमार अग्रवाल ने युवक की मदद के लिए सीएम से मांग की थी.
ये भी पढ़ें : वीडियो: जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को जमकर पीटा!
- बता दें कि विधायक राज कुमार अग्रवाल ने युवक के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद की मांग की थी.
- जिसके जवाब में सीएम ने युवक के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराइ है.
- साथ ही सीएम ने इस मामले में पत्र लिख कर सण्डीला विधायक को भी अवगत कराया है.
- गौरतलब हो कि युवक के इलाज के लिए ये पैसा अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें :तटबंध टूटने से महाराजगंज के 60 गाँव डूबे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें