ग्रेटर नोएडा के जेवर हत्याकांड मामले (jewar noida case) में पीड़ितों ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने पीड़ितों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पीड़ितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा भी सीएम योगी ने किया है। सीएम योगी ने पीड़ितों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
- बीते दिनों 24 मई की देर रात जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर रोड होल्डअप कर एक कार को बदमाशों ने लूटा।
- लूट के दौरान बदमाशों ने कार में सवार महिलाओं से गैंगरेप किया।
- गैंगरेप का विरोध करने पर बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।
- घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
- बदमाशों ने 44 हजार रुपए नकद और जेवरात लूटे थे।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने मदद नहीं की तो किडनी बेचने को तैयार है ये मां!
पीड़िता ने दिया था गैंगरेप किए जाने का बयान
- जेवर हत्याकांड मामले के एक दिन बाद पीड़िता ने बयान दिया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है।
- पीड़िता ने बताया कि गैंगरेप का विरोध करने पर उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें: रामपुर में सरेराह लड़कियों से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वॉयरल!
सीएमओ की रिपोर्ट में गैंगरेप की कोई पुष्टि नहीं!
- बता दें, सीएमओ की रिपोर्ट से कुछ ही देर पहले पीड़िता ने बयान दिया था कि उसके साथ गैंगरेप नहीं हुआ है।
- वहीं, सीएमओ की रिपोर्ट में सामने आया कि पीड़िता के साथ गैंगरेप किए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
- पुलिस ने कहा था कि घटना में एक्सेल गैंग के शामिल होने की संभावना है।
- आरोपियों का स्कैच बनाकर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप: हमने कभी जीरो क्राइम की बात नहीं की- सुरेश खन्ना!
सीएम योगी ने दिया पीड़ितों को आश्वासन
- जेवर हत्याकांड मामले में पीड़ितों ने आज सीएम योगी से मुलाकात की।
- सीएम योगी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
- अब पीडि़तों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा योगी सरकार उठाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें