आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से ‘करो योग रहो निरोग जन जागरण रैली’ (Jagar Jagaran Rally) निकाली जायेगी। यह रैली सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम से प्रारम्भ होगी। आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में घूमकर जनमानस को योग एवं आरोग्य के महत्व से अवगत करायेगी। यह रैली योग से जुड़ने हेतु जनमानस को प्रेरित करेगी।
ये भी पढ़ें- ‘सबकी रसोई’ योजना का लक्ष्मीकांत वाजपेई ने किया उद्घाटन!
21 जून के उपलक्ष्य में निकाली जायेगी रैली
- रैली का आयोजन आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
- जिससे अधिक से अधिक लोग खासकर छात्र, किशोर व युवा वर्ग अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत ‘योग’ से जुड़ सकें और इसे अपनाकर आरोग्य का लाभ ले सकें।
- सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गांधी इस विशाल रैली का नेतृत्व करेंगे।जबकि शिक्षा, समाज व पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां रैली की गरिमा को बढ़ायेंगे।
ये भी पढ़ें- असलहे के बल पर बोरिंग मिस्त्री व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट!
नरेंद्र मोदी लखनऊ में करेंगे योग
- विदित हो कि आगामी 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने (Jagar Jagaran Rally) एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पधार रहे हैं।
- वह रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें- गड्ढ़े में चला गया मुख्यमंत्री का बहु प्रचारित सड़कों का वादा: रालोद!
- इस अवसर पर सी.एम.एस. के लगभग 5000 छात्र भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाएंगे।
- इसी की तैयारी हेतु सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस में योग प्रशिक्षण की कक्षाएं लगाकर छात्रों को योग सिखाने का कार्य नियमित रूप से चल रहा है।
ये भी पढ़ें- मध्य कमान अस्पताल लखनऊ में नेत्रदान किया!
50 हजार से अधिक लोग एक साथ करेंगे योग
- लखनऊ में एक ही स्थान पर 51 हजार से अधिक योगाभ्यासियों के शामिल होने की संभावना है।
- इसी दिन सभी जिलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।
- कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था तथा सुरक्षा चेकिंग की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने डीजीपी ने निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय ने दुबई की कंपनी BMRC से MoU किया साइन!
- योग स्थल के बाहर सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
- साथ ही सुबह से ही क्षेत्र में पुलिस सघन चेकिंग अभियान भी चलायेगी।
- डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी अपने-अपने जिलों में जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रुपरेखा तैयार कर लें।
- साथ ही (Jagar Jagaran Rally) हर सप्ताह के शुक्रवार को चलने वाला साफ-सफाई कार्यक्रम का भी पालन करें।
ये भी पढ़ें- लखनऊ विवि में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज!