उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म शताब्दी समारोह मनाएगी. इसके लिए राजधानी में बुधवार 13 सितम्बर को एक सेमीनार का आयोजन किया गया है. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षज बब्बर भी शिरकत करेंगे.
कांग्रेस ने किये प्रदेश भर में 10 भव्य आयोजन-
- कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म शताब्दी समारोह मना रही है.
- इसके लिए कांग्रेस ने प्रदेश भर में 10 बड़े सेमिनार का आयोजन किया है.
- इस सेमीनार में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और इतिहासकार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे.
ये भी पढ़ें : नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की बीजेपी नेता की पिटाई
- इस सेमीनार में मृदुला मुखर्जी एवं प्रो. आदित्य मुखर्जी जैसे प्रसिद्ध इतिहासकारों को आमंत्रित किया गया है.
- ये सेमीनार सूबे के 10 जनपदों में आयोजित किये जायेंगे.
- जिसकी शुरुआत 13 सितम्बर को राजधानी लखनऊ से होगी.
- बता दें कि इस सेमीनार में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को भी निमंत्रण भेजा गया है.
प्रदेश के इन जनपदों में किया गया है सेमीनार का आयोजन-
- 13 सितम्बर 2017 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेमीनार कराएगी कांग्रेस.
- 15 सितम्बर 2017 को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस कराएगी सेमीनार.
- 18 सितम्बर 2017 को सूबे के दो जनपदों हमीरपुर और झांसी में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 04 अक्टूबर 2017 को मेरठ जनपद में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 11 अक्टूबर 2017 को बरेली जनपद में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 15 अक्टूबर 2017 को अलीगढ़ जनपद में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 25 अक्टूबर 2017 को सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 04 नवम्बर 2017 को रायबरेली में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 11 नवम्बर 2017 को ताजनगरी आगरा में किया गया सेमिनार का आयोजन.
- 17 नवम्बर 2017 को संगम नगरी इलाहाबाद में किया गया 10वें सेमिनार का आयोजन.
ये भी पढ़ें : 50 साल से अधिक उम्र वाले IAS अफसरों की होगी ‘अग्निपरीक्षा’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें