[nextpage title=”sanjay dutt” ]
समाजवादी पार्टी की सत्ता जाने के बाद से उसके नेताओं पर कार्यवाई का दौर लगातार जारी है। सपा MLC पर पुलिस ने FIR कर कार्यवाई शुरू कर दी है अब सपा के एक और पूर्व नेता पर कानून का शिकंजा कसता हुआ दिख रहा है। (court issues summons)
[/nextpage]
[nextpage title=”sanjay dutt2″ ]
इस नेता पर होगी कार्यवाई :
- बीते दिन सपा MLC दिलीप यादव पर पुलिस ने अश्लील डांस कराने के आरोप पर FIR दर्ज की है।
- अब सपा के एक और पूर्व नेता कानून के शिकंजे में कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता संजय दत्त पर कानून ने अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है।
- संजय दत्त पर पूर्व सीएम मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
- बाराबंकी के मजिस्ट्रेट द्वारा संजय दत्त को 16 नवंबर तक हाजिर होने का समन जारी हुआ है।
- ये मामला साल 2009 का है जब टिकैतनगर में सपा की रैली में संजय दत्त ने भाषण दिया था।
ये भी पढ़ें, ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Fb पर पोस्ट
- इस भाषण में संजय ने अखिलेश और मायावती को ‘जादू की झप्पी’ देने की बात कही थी।
- संजय दत्त के इस भाषण से प्रदेश में विवाद शुरु हुआ और स्थानीय थाने तक बात पहुंच गई।
- 28 नवंबर 2016 को स्टे खत्म हो गया था जिसके बाद इस मामले की कार्रवाई आगे बढ़ी है।
- साल 2009 के लोकसभा चुनाव में सजंय दत्त समाजवादी पार्टी के सदस्य थे।
- संजय दत्त सपा महासचिव होने के साथ-साथ पार्टी के स्टार प्रचारक भी थे।
ये भी पढ़ें, अखिलेश खेमें के MLC ने कराया बार बालाओं का अश्लील डांस
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें