[nextpage title=”Dial 100 UP emergency service” ]
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया जावीद अहमद के दावों की पोल लखनऊ पुलिस का ट्वीटर खोल रहा है। कोई भी शिकायत अगर यूपी पुलिस के ट्वीटर पर दी जाती है तो अन्य जिलों की पुलिस तो फौरन कुछ घण्टों में एक्शन ले लेती है लेकिन लखनऊ पुलिस कार्रवाई करने में घबराती है और सिर्फ रटे रटाये शब्द, ‘सूचनार्थ एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित’ का रिप्लाई देकर जांच और कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल रही है। लेकिन कई मामलों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से यूपी पुलिस की ट्वीटर सेवा से लोगों का भरोसा धीरे-धीरे उठता जा रहा है।
अगले पेज पर पढ़िए सबूत के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”Dial 100 UP emergency service” ]
अन्य जिले की पुलिस का एक्शन
- पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंधावली थाना क्षेत्र स्थिति पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के बाहर बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- इस खबर को सबसे पहले uttarpradesh.org ने दिखाकर पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी थी।
- इसके बाद पुलिस मुख्यालय से डीआईजी मेरठ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
- कुछ ही घंटे बाद एसपी बागपत अजय शंकर राय ने थाना प्रभारी सिंघावली अहीर रणवीर सिंह यादव, हल्का इंचार्ज राकेश यादव को निलंबित कर दिया गया।
- जबकि 2 होमगार्डों को जिला कमाण्डेन्ट बागपत से दण्डात्मक कार्यवाही के लिए रिर्पोट दी गयी।
यह है लखनऊ पुलिस की हकीकत
- पिछले दिनों लखनऊ पुलिस की वसूली की तस्वीरें uttarpradesh.org ने प्रकाशित की।
@lucknowpolice @UPTPLKW कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु। @uptrafficpolice @diglucknow @igzonelucknow https://t.co/zl7VGUxrhz
— UP POLICE (@Uppolice) November 23, 2016
- आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीटर के जरिये दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- इसके बाद डीआईजी रेंज लखनऊ ने एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन को जांच दी लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
@lucknowpolice
Please take action against the guilty.@diglucknow FYI https://t.co/kaxN4JerG6— A. Satish Ganesh🇮🇳 (@SatishBharadwaj) November 23, 2016
- इस मामले में जब एएसपी ट्रैफिक से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मामले की जांच सीओ ट्रैफिक डॉ. राजेश तिवारी को दी गई है।
- दोषियों की पहचान की जा रही है पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी।लेकिन जांच अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी है।
-Noted
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 26, 2016
– Instructed s.h.o Aleeganj
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 25, 2016
– enquiry going on
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 25, 2016
– आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 24, 2016
@sudhirkumarlko @Uppolice @uptrafficpolice – Enquiry by s.p.traffic
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 23, 2016
@Uppolice @uptrafficpolice @javeeddgpup @sengarlive @upcoprahul @pandeyashishpa @igzonelucknow – Noted.
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 23, 2016
– सूचना का संज्ञान लिया गया, आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 23, 2016
– Noted
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 20, 2016
[/nextpage]