राजधानी के अलीगंज थाना के नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये कैशलूट (Criminals loot) लिया था और मौके से फरार हो गए थे। सोमवार सुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। पुलिस इस लूट केस में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि 8 दिन के भीतर बेख़ौफ़ बदमाशों ने पीजीआई थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर दिनदहाड़े एक लाख रूपये कैश लूट कर सनसनी मचा दी।
8 दिन के भीतर अब पीजीआई में SBI ATM के अंदर और बैंक के बाहर Rs 1.30 लाख की लूट
- लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
- सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती उत्तरी अनुराग वत्स, सीओ कैंट तनु उपाध्याय थाना प्रभारी अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की।
- पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
- फ़िलहाल पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- बता दें के एसएसपी के चाहते पूर्व थाना प्रभारी ब्रजेश राय पर आईजी की नजरें टेढ़ी हुईं तो उनका उन्नाव तबादला कर दिया गया।
- सोमवार को ही पीजीआई का नया थाना प्रभारी अरुण कुमार राय को बनाया गया।
- वह चार्ज लेने ही पहुंच रहे थे कि बदमाशों ने लूट की दो वारदातों से उनका स्वागत कर दिया।
वीडियो: ग्राम रोजगार सेवकों पर लाठीचार्ज, मची भगदड़
घात लगाकर बैठे थे बदमाश
- तेलीबाग रिंग रोड पर स्टेट बैंक की शाखा के पास पहले से घात लगाये बेख़ौफ़ लुटेरों ने एटीएम से पैसा निकालने गयी युवती से एटीएम बूथ में ही रूपये लूट लिए और फरार हो गए।
- इस घटना के कुछ देर बाद ही पिता मारुती हार्डवेयर स्टोर के सामने सामान का भुगतान करने आये पूर्व अभियोजन अधिकारी का असलहे के दम पर रूपये से भरा बैग छीन लिया।
- दोनों घटनाओं के बीच मात्र 50 से 55 मिनट का अन्तराल रहा।
- दिनदहाड़े हुई लूट की दो घटनाओं से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
- रिंग रोड पर जाम की स्थित बन (Criminals loot) गयी।
- सूचना पर पीजीआई थाने की पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछतांछ की।
लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
पहले एटीएम में युवती को लूटा
- जानकारी के मुताबिक, सोनी गौतम परिकल्प भवन सिचाई बिभाग में क्लर्क है।
- वह सुभाष नगर तेलीबाग में अपने भाई रिंकू गौतम के साथ किराये पर रहती है।
- सोमवार दिन करीब 11:30 बजे अपने भाई रिंकू गौतम के साथ स्टेट बैंक आफ इण्डिया की रिंग रोड सर्पोट गंज शाखा के पास स्थित एटीएम से पैसे निकालने गयी थी।
- भाई रिंकू गौतम रोड पर खड़ा था, सोनी का कहना था कि मेरे एटीएम बूथ में घुसने के बाद एक युवक अंदर घुस आया और जैसे ही एटीएम से पैसे निकले 25 हजार रूपये छीन लिया और भाग निकला।
- बाहर खड़े गार्ड को भी अंदर की घटना की भनक नहीं लगी।
बलात्कार के बाद महिला की हत्या, रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश!
एटीएम का गार्ड समझा युवती के साथ है युवक
- एसबीआई एटीएम बैंक के नीचे ही स्थित है।
- यहां अखिलेश कुमार (Criminals loot) गार्ड है।
- पुलिस अधिकारियों ने पूछा कि आपने एटीएम में दूसरे आदमी को क्यों जाने दिया।
- तो उसने कहा हमने समझा युवक भी युवती के साथ का ही है।
- अंदर की घटना की जानकारी तो तब हुई जब यह रोती हुई बाहर निकली।
वीडियो: लखनऊ में दहेज़ के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, मौत
सेवानिवृत्त अधिकारी से लूटे एक लाख पांच हजार
- दूसरी घटना नन्दलाल पटेल पिता का नाम बेचन पटेल निवासी सेक्टर 12-बी/774 वृन्दावन योजना रायबरेली रोड के साथ हुई।
- नन्दलाल पटेल अभियोजन अधिकारी के पद से लखीमपुर से रिटायर्ड हैं।
- इनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है।
- नंदलाल के अनुसार, वह अपनी कार नबर (यूपी 32ईआर 8141) से रिंग रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा में आये थे।
- इन्होने अपने खाते से एक लाख पांच हजार रूपये निकाले।
- उसे बैग में रखा और बाहर (Criminals loot) निकले।
- बैंक से करीब पांच सौ मीटर दूर उसी रिंग रोड पर स्थित पिता मारुती हार्डवेयर स्टोर पर आये।
- इस दुकान में इन्हें भवन निर्माण से सम्बन्धित सामान का पैसा देना था।
- वह जैसे ही कार रोककर करीब 11:40 बजे नीचे उतरे।
- बाइक सवार दो लुटेरों ने बाइक इनकी कार के आगे लगा दी।
- पीछे बैठा युवक नीचे उतरा जब तक यह कुछ समझ पाते उसने रूपये से भरा बैग छीन लिया।
- जब नन्दलाल पटेल ने विरोध किया तो असलहा लगा दिया।
- शोर मचाते ही बदमाश पलक झपकते ही वह वहां से फरार हो गए।
- हालांकि पुलिस इस घटना को 12:25 बजे के आसपास मान रही है।
- अगर पुलिस के समय को देखा जाये तो दोनों घटनाएं 55 मिनट के भीतर हुई हैं।
लखनऊ में आवारा सांड ने गर्भवती को पटका, मौत
पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
- ताबड़तोड़ हुई दो लूटों की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
- पीजीआई पुलिस ने रिंगरोड से जुड़ने वाली सड़कों पर घेराबंदी कर चेकिंग का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
- वहीं सूचना पर सीओ कैंट तनु उपाध्याय, एसपी उत्तरी अनुराग वत्स घटना स्थल पर पहुंचे।
- पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों से वारदात की जानकारी ली और अपने मातहतों को निर्देश देते रहे।
- मामला पूर्व अभियोजन अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस की हरकत दिखाई दी।
- लेकिन नन्दलाल पटेल यह भी नहीं बता पाए की बाइक कौन सी थी।
- उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बाइक चला रहा लुटेरा हेलमेट पहने था।
- जबकि पीछे बैठे बदमाश ने कपड़े से मुंह ढक रखा था।
बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
- अलीगंज के बाद पीजीआई में दो लोगों से लूट रिंग रोड पर हुई।
- इस रोड पर ट्रैफिक कभी कम (Criminals loot) नहीं होता।
- सुल्तानपुर रायबरेली, इलाहाबाद जाने वाला ट्रैफिक इधर से ही गुजरता है।
- लेकिन बदमाशों को किसी का डर नहीं है।
- बदमाश 11:30 बजे से 12:25 बजे के बीच में पांच सौ मीटर के अंदर दो घटनाओं को अंजाम देकर निकल गए।
नन्दलाल ने सोनी को दी थाने जाने की सलाह
- जिस समय रूपये लुट जाने के बाद सोनी गौतम बाहर खड़ी रो रही थी।
- उसी समय नन्दलाल पटेल बैंक से बाहर निकल रहे थे।
- जब उन्हें पूरी बात पता चली तो उन्होंने सोनी को तसल्ली देते हुए कहा था कि बेटी तुम थाने जाकर मुकदमा लिखा दो।
- तब शायद उनको नहीं पता था कि बेख़ौफ़ बदमाश एक वारदात के बाद भी अगले शिकार पर नजर रखे हुए हैं।
- इसी के 10 मिनट बाद नन्दलाल पटेल को भी लूट लिया।
- शाखा प्रबन्धक नरेश कुमार ने सीसीटीवी फुटेज देने से मना कर दिया।
- उन्होंने कहा कि मेन ब्रांच (Criminals loot) से जाकर लो।