वर्तमान समय में यूपी में चल रही दरोगा भर्ती (daroga bharti) की 25 व 26 जुलाई को को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते इस तारीख में मंगलवार और बुधवार होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा प्रदेश के 22 जिलों में होनी थी। जिसमें लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। हालांकि नई तिथियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
3307 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन विरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है।
- उन्होंने पेपर लीक होने की बात से इंकार किया है।
- हालांकि कहा जा रहा है कि जो पेपर 25 और 26 जुलाई को आनलाइन होने थे वह पेपर एक दिन पहले ही व्हाट्स एप के माध्यम से कुछ अभ्यर्थियों तक पहुंच गया।
- इसकी जानकारी जब भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया।
- सूत्रों की मानें तो आनलाइन पेपर के सवाल आउट होने की जानकारी भर्ती बोर्ड केअधिकारियों को सुबह ही हो गई थी।
- इसके बाद अधिकारियों ने मैराथन मीटिंग कर इस पर मंथन किया और अंत में इस परीक्षा को स्थगित करके बाद में परीक्षा कराए जाने की बात तय हुई।
- बोर्ड के चेयर मैन ने बताया कि 22 जिलों में यह परीक्षा चल रही है।
- मंगलवार और बुधवार को एक लाख 20 हजार छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना था।
- आनलाइन परीक्षा स्थगित होने की सूचना विभिन्न माध्यमों से अभ्यर्थियों को दी जा रही है।
- गौरतलब है कि दरोगा भर्ती 2016 के लिए 3307 पदों के लिए यह प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आनलाइन परीक्षा संपन्न कराई जानी थी।
- सीधी भर्ती (daroga bharti) 2016 के तहत होने वाली इन परीक्षाओं में नागरिक पुलिस में पुरुष के लिए 2400 पद, महिलाओं के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन किए गए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें