गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित उद्बोधन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (dinesh sharma) पहुंचे थे. जहाँ उनका स्वागत कुलपति ने किया. डिप्टी सीएम ने लोगों का अभिवादन करते करते हुए कहा, गोरखपुर विश्वविद्यालय में मेरा पहला आगमन है.
ई-लाइब्रेरी को बताया आवश्यक: डिप्टी सीएम (dinesh sharma)
- डिप्टी सीएम ने कहा कि अब ई-लाइब्रेरी होनी चाहिए.
- वहीँ शोध पोर्टल पर सब अपलोड होना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और इंटरनेट के कारण पढ़ाने की तकनीक बदली है.
- इस कारण लाइब्रेरी का महत्व कम हुआ है.
- उन्होंने कहा कि विद्यालय में बिल्डिंग अच्छी न हो लेकिन अध्यापक अच्छे होने चाहिए.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम योगी उच्च शिक्षा पर बहुत ध्यान दे रहे हैं.
कुलपति की मीटिंग में कहा कि रिक्त अध्यापको की नियुक्ति करें. - विद्यार्थी आजकल नकल पर भरोसा करने लगे हैं.
- ऐसे में अध्यापक अगर चिंताग्रस्त रहेगा तो कैसे पढ़ायेगा.
- इसका सुधार करने के लिए डंडा चलाये और सुधार करें.
जो नहीं सुधरा उसको नहीं मिलेगा अनुदान:
- डिप्टी सीएम ने चेताया कि जो विश्वविद्यालय सुधार नही करेंगे उनको अनुदान नही मिलेगा.
- उन्होंने कम से कम 200 दिन विश्वविद्यालय चलने चाहिए.
- पूरा कैंपस वाई फाई युक्त करें, सरकार मदद करेंगी.
- उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्मार्ट क्लासेज चलाये.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि शोध पीठ के लिए 50 लाख रिलीज किया.
- मांग पूरी करने के लिए सरकारी कर्मचारी संगठन के लोगों का सम्मान होगा.
- सभी विश्वविद्यालयों में कर्मचारी संगठनों के दो प्रतिनिधि छात्रों के दो प्रतिनिधि का संगठन बना उनसे सुझाव लें.
- गुजरात मे सरकार विश्वविद्यालय को एक रुपये मदद नहीं करती वो लो सेल्फ काम करते हैं.
- ऐसी प्रवित्ति यहाँ पर भी होनी चाहिए.
- पठन पाठन सुचारू रूप से हो, छात्रों के बारे में जो निर्णय होगा कुलपति बताएँगे.
- कर्मचारी संगठन बेवजह नारेबाजी धरना न दें उनकी बातें सुनी जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें