उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार 19 सितम्बर को सूबे के वाराणसी जिले के दौरे(deputy CM keshav) पर पहुंचे थे, इस दौरान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अस्सी घाट के लिए रवाना हो गए थे, जहाँ उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
6 महीने के कामों की रिपोर्ट जारी करेंगे(deputy CM keshav):
- उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी जिले में पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने अस्सी घाट में स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत की।
- इस दौरान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, जल्द ही 6 माह के काम का रिपोर्ट जारी करेंगे,
- बाबा से जो मांगा था उससे ज्यादा दे दिया,
- बीते 6 महीने शानदार काम किया,
- 6 माह का कार्य सफल रहा,
- जनता की सेवा में पूरी ईमानदारी वाला रहा,
पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है(deputy CM keshav):
- कानून व्यवस्था दुरुस्त है,
- अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही,
- इस कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप नहीं है
- यूपी में घोटालों पर कार्रवाई के सवाल पर बोले, अभी 6 महीने हुए हैं आगे देखिए होता क्या है
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग: 12 लाख कर्मियों को खुश कर सकते हैं CM!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार