उत्तर प्रदेश में अपराध के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है. वहीँ कई मामलों में पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है. सीतापुर ट्रिपल मर्डर में भी अभी तक कोई सफलता नहीं हाथ लगी है. कई गैंगरेप के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है.
चर्चित बुलंदशहर-जेवर कांड ने योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल उठाये थे. तमाम मामलों के बाद अब डीजीपी सुलखान सिंह का बयान आया है.
डीजीपी ने दिया सख्त निर्देश:
- डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है.
- उन्होंने कहा कि गंभीर मामले पुलिस तुरंत कार्रवाई करे.
- मुकदमा दर्ज करने के लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं.
- ऑनलाइन मुकदमा दर्ज होने पर सम्बंधित थाने को मामला सौंपा जायेगा.
- कहीं से भी मामला दर्ज किया जा सकता है.
- डीजीपी सुलखान सिंह ने अधिकारियाओं के साथ बैठक की.
- उन्होंने कहा कि गंभीर घटनाओं को तुरंत वर्क आउट किया जाए.
- इसके अतिरिक्त उन्होंने जेवर कांड को लेकर भी बयान दिया है.
- उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिशें जारी हैं.
- डीजीपी ने कहा कि थोड़ा समय ज़रूर लग रहा है.
- लेकिन पूरे मामले का खुलासा पुलिस जल्दी करेगी.
- डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस से अपराध पर कंट्रोल करने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए भी कहा.
- उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम किसी भी थाने में दर्ज कराया सकता है.
- ट्रेंड अफसर साइबर क्राइम की जाँच करें.
- सभी जिलों में हाईटेक साइबर सेल खोला जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें