योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद डायल 100 पुलिसकर्मी अपने अडियल रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के मेरठ जिले का है। uttarpradesh.org के मेरठ संवाददाता सादिक खान के पास नशे में धुत पुलिसकर्मी (dial 100 drunk policeman) की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=3_h_NxF1RNo

क्‍या है पूरा मामला

  • मेरठ के थाना लाल कुर्ती स्थित छिपी टैंक चौराहे पर डायल 100 की गाड़ी तैनात थी।
    dial 100 drunk policeman3
  • गाड़ी में आगे की सीट पर बैठा पुलिसकर्मी पूरी तरह से नशे में धुत पाया गया।
  • मीडिया ने जब पुलिसकर्मी से कुछ पूछना चाहा तो उसने गाली-गलौच कर उन्हें भगा दिया।

    dial 100 drunk policeman2

  • यह कोई पहला मामला नहीं है जब डायल 100 के पुलिसकर्मी नशे में धुत पाए गए हैं।
  • बता दें, आज डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मेरठ जिले के दौरे पर हैं।
  • इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायल 100 आमजनों की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है?

    dial 100 drunk policeman1ये भी पढ़ें: राजधानी में बिना लाइसेंस बंट रही शराब, क्यों चुप है आबकारी विभाग?

जब डायल 100 की गाड़ी पर पुलिसकर्मी बना रहा था पैग!

  • पिछले दिनों यूपी के शामली जिले में डायल 100 के पुसिकर्मियों का कारनामा सामने आया था।
  • यहां तैनात डायल 100 के पुलिसकर्मी डायल 100 की इनोवा गाड़ी के बोनट पर बैठकर शराब के पैग बना रहे थे।
  • पुलिसकर्मियों का यह वीडियो और तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं।
  • मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें: वीडियो: रेप के आरोपी GRP जवान का थाने में अतिथि जैसा सत्‍कार!

जब सहारनपुर में दो पुलिसकर्मी नशे की हालत में मिले!

  • करीब तीन महीने पहले सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में डायल 100 के दो पुलिसकर्मी ऑनड्यूटी नशे में धुत मिले।
  • मामले में एएसपी ने नशे में धुत सिपाहियों को तत्काल मेडिकल के लिए भेजकर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी।
  • मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोनों सि‍पाहियों को निलंबित कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें: Exclusive: ये है लखनऊ की रहस्यमय पुलिस चौकी!

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुरू की थी डायल 100 सेवा
  • यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डायल 100 सेवा को शुरू किया था।
  • इस सेवा का शुभारंभ 19 नवंबर, 2016 को किया गया था।
  • घटनास्‍थल पर तत्‍काल पहुंचकर कार्रवाई करने के उद्देश्य से डायल 100 सेवा शुरू की गई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें