उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में आज एक दिव्यांग युवक मनोज न्याय की आस में एसएसपी कार्यालय करीब दो घंटे तक बैठा रहा. लेकिन फ़रियाद तो दूर उसकी सुध भी किसी पुलिस अधिकारी ने नही ली. जिससे आहात हुए मनोज ने केरोसिन डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. गौरतलब हो की दो दिन पहले भी मनोज एसएसपी ऑफिस के बाहर घन्टों धूप में लेटा था. लेकिन उसकी सुनवाई नही की गई थी.
ये है पूरा मामला-
#मेरठ पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस से परेशान होकर केरोसिन डाल कर आत्मदाह का किया प्रयास @meerutpolice pic.twitter.com/LRZ78Ctlk1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2017
- यूपी सीएम ने पुलिस अधिकारियों को लोगों के बात सुनने के सख्त निदेर्श दिए थे.
- लेकिन सत्ता में रसूख रखने वाले ये पुलिस अधिकारी जनता की बात सुनना तो दूर उनकी सुध भी लेना ज़रूरी नही समझते.
- ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का है.
- जहाँ दिव्यांग मनोज अपनी फ़रियाद लेकर SSP जे. रविन्द्र गौड़ के दरबार की चौखट पर बैठे था.
- मगर उसकी फ़रियाद सुनना तो दूर किसी ने उसकी सुध तक नही ली.
- बता दें की दो दिन पहले भी मनोज कड़ी धूप में यहाँ अपनी फ़रियाद लेकर आया था.
- लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई.
- ऐसे में न्याय के लिए ठोकरें का रहे मनोज के सब्र का बाँध आज टूट गया.
- जिसके बाद उसने एसएसपी ऑफिस के बाहर केरोसिन डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें :दिव्यांग युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुँच लगाई इन्साफ की गुहार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें