लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (dm lucknow) ने बुधवार सुबह मोहनलालगंज का दौरा किया। यहां वह मोहनलालगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बसपा प्रमुख मायावती के गोद लिए गांव परेहटा गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगे ‘आरोग्य शिविर’ का निरीक्षण किया।
अभिलेखों की जांच कर परखी व्यवस्था
- जिलाधिकारी इस गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का अंबार लगा दिया।
- ग्रामीणों ने उन्हें पानी, नाली और गंदगी से भी अवगत कराया।
- मोहनलालगंज में बाल विकास परियोजना के तहत लगाए गए इस आरोग्य शिविर में जिलाधिकारी ने अभिलेखों की जांच की।
- साथ ही उन्होंने शिविर में उपलब्ध दवाओं का भी जायजा लिया।
- जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वह ग्रामीणों का सही से चेकअप कर उन्हें उचित दवाएं उपलब्ध करवाएं।
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: मायावती ने इस गांव को लिया है गोद!
लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का किया शुभारंभ
- डीएम ने इस क्षेत्र के लिए एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का भी शुभारम्भ किया।
- उन्होंने इस एम्बुलेंस का निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
- बता दें कि लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, ऑटोमेटेड एक्स्टर्नल डिफिबरीलेटर, फिटर डॉप्लर, मल्टी पैरा मॉनिटर, प्रशिक्षित एडवांस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) की सुविधा के साथ सभी गंभीर मामलों से जुड़ी बेहतर आपातकालीन औषधियां भी उपलब्ध हैं।
- अगर सही मायने में कहा जाये तो यह एम्बुलेंस किसी छोटे हॉस्पिटल से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें- BJP सांसद के गोद लिए इस गांव में ना शौचालय ना पानी की व्यवस्था!
इन गंभीर मामलों में होगी कारगर
- यह एम्बुलेंस हार्ट अटैक, नवजात बच्चों के गंभीर मामले, सड़क दुर्घटना, हेड इंजरी, आग से जलने के मामले, प्रसव के गंभीर मामले और सांस लेने में परेशानी के मामलों में आपातकालीन चिकित्सा में आधुनिक चिकित्सा उपचार के लिए है।
- प्रदेश में इस सेवा का शुभारम्भ पिछले दिनों आदित्यनाथ योगी ने किया था।
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: क्या 15 जून गड्ढ़ा मुक्त हो पायेंगी सड़कें!
क्या है गांव का हाल?
- परेहटा गांव राजधानी से करीब 35 किलोमीटर दूर गोसाईगंज जेल के निकट स्थित है।
- इस गांव के अलावा इसके जगन्नाथ गंज, उम्मेद खेड़ा, रामबख्श खेड़ा और स्वामी खेड़ा चार मजरे हैं।
- परेहटा ग्राम पंचायत में करीब 10000 की आबादी है और कुल 2450 वोटर हैं।
- इस गांव के ग्राम प्रधान छंगालाल हैं जो गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पड़ने वाले मजरे रामबख्श खेड़ा में रहते हैं।
- छंगालाल को गांव वालों ने पहली बार चुना है जो अपनी ग्रामसभा का प्रधान गांव की जनता को मानते हैं।
- इस ग्राम सभा की पूर्व प्रधान रूबी तिवारी रहीं हैं जिन्होंने भी खास कोई विकास नहीं किया।
- वैसे तो छंगालाल का दवा है आने वाले सालों में काफी विकास करेंगे और एक साल में काफी विकास भी किया है।
ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद के गोद लिए गांव में तारों पर झूल रही मौत!
#लखनऊ : मोहनलालगंज में आयोजित 'आरोग्य शिविर' में पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा! @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/ca05cWkQBN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 7, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.