उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कभी डॉक्टरों की लापरवाही के करण तो कभी डॉक्टरों के अभाव में गर्भवती या प्रसूता की मौत की खबर वैसे तो नयी नहीं है. लेकिन, बीते दो दिन पहले बस्ती में एक प्रसव पीड़िता महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. ऐसे मामलों में कार्यवाही ना होने के कारण ही डॉक्टरों को अपनी गलती का एहसास नहीं होता है.लेकिन इस बार मामला गंभीर हो चला है जब परिजनों ने इलाज में लापरवाही आरोप लगते हुए दो डाक्टरों सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें:डायबिटीज से है बचना तो रखें इन बातों का ध्यान!
परिजनों ने किया था हंगामा
- दो दिन पहले बस्ती में एक प्रसव पीड़ा से पीड़िता महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
- महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था.
- हंगामे की सूचना पर अस्पताल में पुलिस भी मौके पर पहुची थी.
- जिन डाक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले परिजनों को किसी तरह शांत कराया।
- परिजनों ने इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज करने को कहा.
- इसमें दो डाक्टरों सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
- मुण्डेरवा के बूढ़ा गांव निवासी रविन्द्र कुमार चौधरी की पत्नी किरन चौधरी (30) को प्रसव पीड़ा हुई थी.
ये भी पढ़ें:कानपुर: स्कूली वैन में लगी आग, मचा हड़कंप!
- ऐसे में परिजन उसे तत्काल प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आये थे जहाँ उसे भर्ती कराया गया था.
- परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेहतर इलाज की फरियाद करने के बाद भी इलाज में लापरवाही बरती गयी.
- जिससे प्रसव पीड़िता किरन की अस्पताल में ही मौत हो गयी।
- मृतका के पति ने डॉ.अल्का, डॉ. सीमा और रूम प्रभारी सुषमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें: VC में पान खाकर बैठे CMO को स्वास्थ्य मंत्री की फटकार!