सीएम योगी (cm yogi adityanath ने राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पद्मश्री डॉ एससी रॉय की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने उद्बोधन भी किया. कई कैबिनेट मंत्री भी इस दौरान मौजूद थे.
स्वास्थ्य विभाग में बहुत काम बाकी:
- आज 300 कमरों के छात्रावास की शरुआत हुई है.
- ये गर्व की बात है कि डॉ एससी राय के नाम पर एक छत्रावास और मूर्ति का अनावरण हुआ.
- उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जो देश मे सबसे बड़ा राज्य है.
- आबादी के हिसाब से ये दुनिया का छठा देश होता.
- आज सबसे पिछले पायदान पर खड़े नजर आते है.
- स्वास्थ्य विभाग भी इससे अछूटा नही है.
- डॉ लोहिया संस्थान को सरकार पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
- राम मनोहर लोहिया के तीनों संस्थानों को जोड़ लिया जाय तो 900 बेड का एक बड़ा संस्थान होगा.
- सरकारी संस्थान से चिकित्सक बनने के बाद लोग सरकारी संस्थान में कम आना चाहते है.
- प्राइवेट प्रैक्टिस में ज्यादा आकर्षित होते है.
- भारत के प्रधानमंत्री को भी बलरामपुर अस्पताल में उपचार करने में कोई दिक्कत नही होती थी.
- पर आज हम कहाँ जा रहे है इस बारे में सोचना पड़ेगा.
चिकित्सक के अन्दर संवेदना जरुरी:
- चिकित्सक के साथ मेरे बहुत नजदीक से सम्बंध है.
- एक चिकित्सक का काम एक सम्वेदना का है.
- अगर सम्वेदना के साथ काम करें तो कुछ भी किया जा सकता है.
- डॉक्टर के अंदर हमेशा सम्वेदना बनी रहनी चाहिए.
- डॉक्टर बनने के बाद अगर बाहर चले गए तो उत्तर प्रदेश के जनता का पैसा बर्बाद हो जाता है.
- इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति संवेदना बनी रहनी चाहिए.
- डॉ राममनोहर लोहिया में जितने डॉक्टर है उसमें से सबसे अधिक गोरखपुर से ही है.
- ये अपने आप मे बड़ी बात है.
- लोहिया संस्थान बेहतर सेवा देने का काम कर रहा है.
- जहाँ कार्य होगा वहाँ गलतियां भी होगी.
- जो व्यक्ति कार्य करते हुए गलती करें उसे गलती नही मानी जाएगी।
- जो कार्य ही न करे उसे सजा मिलनी चाहिए.
- एक डाक्टर को संवेदनशील होना होगा.
- मै गोरखपुर जब जाता हूं डाक्टरो से जरूर मिलता हूं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.