किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) (Drugs crisis KGMU) में दवाओं का संकट आ खड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि सप्लाई बंद होने से असाध्य और बीपीएल मरीजों का नि:शुल्क इलाज ठप हो गया है। दवा कंपनियों का 20 करोड़ रुपए बकाया होने के चलते कम्पनियों ने दवाओं की सप्लाई बंद कर दी है।
IIPM के संस्थापक प्रो. अरिंदम के खिलाफ वारंट जारी
- मेडिकल कॉलेज के खाते में शासन से सिर्फ 5 करोड़ 75 लाख रुपये पहुंचे।
- इसमें से मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 3 करोड़ रुपए बिजली का बिल चुकाया औऱ 2 करोड़ की दवाएं खरीदीं।
- अब शासन से पैसा नहीं आने से केजीएमयू कंगाली की हालत में आ गया है।
शिक्षिका ने मासूम छात्रा को डंडे से पीटा, हालत गंभीर
बजट की कमी से बेपटरी हो गई चिकित्सीय सुविधा
- जानकारी के मुताबिक, इस बार शासन ने केजीएमयू के लिए केवल 65 करोड़ रुपये बजट पास किया है।
- जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में केजीएमयू के लिए 99 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था।
- बताया जा रहा है कि इस बजट से संस्थान में दवा, उपकरण और सर्जिकल आइटम्स की खरीद की जानी थी।
लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
- हालांकि ये बजट भी अब तक संस्थान के खाते में नहीं आया है।
- इसकी वजह से केजीएमयू में एंटीबायटिक इंजेक्शन, रुई, सीरिंज, ऑक्सीजन मास्क, ग्लव्स, वीगो समेत जांच में उपयोग होने वाले कई महत्वूर्ण कैमिकल की कमी हो गई है।
- इसकी वजह से गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के इलाज में दिक्कत आ रही है।
- दवाओं की कमी की वजह से ट्रॉमा सेंटर और गांधी वॉर्ड में भर्ती गरीब मरीजों से बाहर से दवाएं और ग्लूकोज मंगवाया (Drugs crisis KGMU) जा रहा है।
- वहीं क्वीन मेरी अस्पताल में पट्टी सूचर, टेप, और एंबुबैग तक नहीं मिल रहा है।
तस्वीरें: PGI में 10 मिनट पर Rs 1.30 लाख की लूट
दवा कंपनियों का 20 करोड़ रुपये बकाया
- दवा कंपनियों की केजीएमयू पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की दवाएं और सर्जिकल आइटम का पैसा बकाया है।
- केजीएमयू के दवा स्टोर के जिम्मेदारों ने बताया कि कंपनी ने दवाओं की सप्लाई रोक दी है।
- हालांकि इसके लिए दवा कंपनी को रिमाइंडर दिया जा चुका है।
- वहीं बिजली विभाग का भी 15 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है।
- जब लेसा ने बिजली काटने की चेतावनी दी इसके बाद केजीएमयू ने 3 करोड़ रुपये चुकाए।
- इसके बाद भी अभी बिजली बिल का 13 करोड़ रुपये बाकी है।
8 दिन के भीतर अब पीजीआई में SBI ATM के अंदर और बैंक के बाहर Rs 1.30 लाख की लूट
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में केजीएमयू के रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय ने बताया कि सिर्फ 5.75 करोड़ रुपये मिले थे।
- इसमें 3 करोड़ रुपये बिजली का बिल चुका दिया गया।
- बाकी 2 करोड़ रुपये की दवाएं मंगवा ली थीं।
- शासन से अभी तक बजट जारी नहीं हुआ है।
- वहीं केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.नरसिंह वर्मा ने बताया कि संस्थान में जीवनरक्षक दवाएं है।
- बाकी दवाएं बजट के हिसाब से मंगवाई जा रही है।
- अभी नया (Drugs crisis KGMU) बजट आया नहीं है, अधिकारियों को स्थिति के बारे में बता दिया गया है।
वीडियो: ग्राम रोजगार सेवकों पर लाठीचार्ज, मची भगदड़
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें