ताजनगरी आगरा के बिचपुरी मंडल के मंडल महामंत्री पप्पू चौधरी का बीती रात जगदीशपुरा थाने में तैनात सिपाहियों से विवाद हो गया. बीजेपी नेता पप्पू चौधरी का आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट व अभद्रता की है. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों पहले उन्हें लाठी डंडों से मारा और फिर हवालात में बंद कर दिया.
बीजेपी नेता के साथ अभद्रता मारपीट को लेकर थाने का घेराव-
- बीजेपी नेता के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप को लेकर बीजेपी महानगर और जिले के सभी पदाधिकारी आज जगदीशपुरा थाने पहुंच गए.
- जहाँ उन्होंने थाने का घेराव कर पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
ये भी पढ़ें : बाबाओं को फर्जी करार देने वाले अखाड़ा परिषद को नोटिस
- इस दौरान मौके पर पहुंची सीओ लोहामंडी नमृता श्रीवास्तव ने पप्पू चौधरी की तहरीर पर चार पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- इस मुकदमे में पप्पू चौधरी की ओर से 2 सिपाही के खिलाफ नामजद जबकि दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
टोके जाने पर सिपाहियों ने की थी अभद्रता-
- इस घटना के बाद बीजेपी नेताओं का कहना था कि जगदीशपुरा थाने में तैनात सिपाही रात में नशेबाजी कर रहे थे.
- नशे में धुत होकर सिपाही राहगीर से मारपीट कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : 50 साल से अधिक उम्र वाले IAS अफसरों की होगी ‘अग्निपरीक्षा’
- इसके चलते सड़क से गुजरते बीजेपी नेता पप्पू चौधरी ने सिपाहियों को टोका था.
- इस दौरान उन्होंने सिपाहियों की हरकत का वीडियो बनाने का प्रयास किया था.
- जिसके चलते पुलिस वालों ने उल्टा उन्हें मारा पीटा और हवालात में बंद कर दिया.
पुलिसकर्मी भी लगा रहे बीजेपी नेता पर आरोप-
- बता दें कि इस घटना के बाद एक और वीडियो शहर में वायरल हो रहा है.
- जिसमें बीजेपी नेता और सिपाहियों के बीच हॉट टॉक साथ देखी जा सकती है.
- ऐसे में दोनों ओर से अब आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं.
- एक तरफ जहां बीजेपी नेता पुलिसकर्मियों पर मारपीट अभद्रता और जबरन शराब पिलाये जाने का आरोप लगा रहे हैं.
- वहीँ दूसरी तरफ पुलिसकर्मी भी इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी नेता पर आरोप लगा रहे हैं.
- फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें : प्रधान ने कराई मुनादी, खुले में शौच करोगे तो देना होगा 500 का जुर्माना
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें