उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सोमवार 3 जुलाई को राजधानी लखनऊ में फिल्म देखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम बजे फिल्म(Ek Thi Rani Aisi Bhi) देखने जायेंगे।
‘एक थी रानी ऐसी भी’ फिल्म देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Ek Thi Rani Aisi Bhi):
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी लखनऊ में एक फिल्म देखेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक थी रानी ऐसी भी फिल्म को देखेंगे।
- यह फिल्म विजया राजे सिंधिया की ज़िन्दगी पर बनी है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे फिल्म देखने पहुंचेंगे।
अवध मॉल में फिल्म देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Ek Thi Rani Aisi Bhi):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक थी रानी ऐसी भी फिल्म देखेंगे।
- इस दौरान सीएम योगी लखनऊ के गोमतीनगर के विभूति खंड स्थित अवध मॉल के मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सरकार के मंत्रिमंडल के लोग भी फिल्म देखने जायेंगे।
‘एक थी रानी ऐसी भी'(Ek Thi Rani Aisi Bhi):
- सीएम योगी सोमवार को एक थी रानी ऐसी भी फिल्म को देखने जायेंगे।
- यह फिल्म बीते 21 अप्रैल को रिलीज़ की गयी थी।
- जिसमें हेमा मालिनी ने विजया राजे सिंधिया की भूमिका निभाई है।
- वहीँ विनोद खन्ना ने जीवाजी राव सिंधिया और प्रियांशी माने ने विजया की बेटी का किरदार निभाया है।
- राजेश श्रृंगारपुर माधवराव सिंधिया के किरदार में नजर आये थे।
ये भी पढ़ें: IAS अनुराग तिवारी केस: ड्राईवर-महिला से फिर पूछताछ करेगी CBI!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will watch ek thi rani aisi bhi movie today
#CM योगी
#Ek Thi Rani Aisi Bhi
#Ek Thi Rani Aisi Bhi movie cm yogi adityanath will watch today
#ek thi rani aisi bhi movie today
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will watch ek thi rani aisi bhi movie today
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#एक थी रानी ऐसी भी
#फिल्म देखने का कार्यक्रम
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार