भारत में समय के साथ साक्षरता दर बढ़ रही है. लेकिन उत्तर भारत में अन्य राज्यों की तुलना में अभी भी साक्षरता दर काफी पीछे हैं. ऐसे में अगर बात उत्तर भारत के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जाये तो यहाँ साक्षरता दर बहुत ही पीछे है. ऐसे में भारत मिशन के तहत यूपी के इन इलाकों में लोगों को शिक्षित करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इस क्रम में भारत मिशन के तहत नक्सल प्रभावित जनपद चंदौली के नौगढ़ तहसील के 27 केंद्रों पर परीक्षा संचालित की गई. जिसमें 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर व्यक्ति इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए.
ये भी पढ़ें :अलीगढ़: रोडवेज के स्क्रैप घोटाले में दोषी अफसरों पर दर्ज हुआ मुकदमा!
हर केंद्र पर पंजीकृत थे 97 परीक्षार्थी –
- यूपी के चंदौली जनपद स्थित नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील में भारत मिशन के तहत परीक्षा संचालित की गई.
- जिसमें 15 वर्ष से ऊपर निरक्षर व्यक्तियों ने परीक्षा दी.
- बता दें कि ये परीक्षाएं तहसील के 27 लोक शिक्षा केंद्रों पर संचालित की गई थी.
- जिसमे हर केंद्र पर 97 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए थे.
- ये परीक्षाएं शांतिपूर्वक एवं शुचिता के साथ संचालित हुईं.
- इस दौरान प्राथमिक विद्यालय देवखत तथा रिठियां मरवटिया केंद्रों का अधिकारियों ने निरिक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें :पांच एजेंसीज ही पूरा कर पायी गेहूं खरीद का लक्ष्य
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें