लखनऊ. रेल हादसे के बारे में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. दरअसल, मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अधूरा ट्रैक छोड़कर रेलकर्मी चाय पीने चले गए थे.
- एक चश्मदीद सुशील ने गैंगमैन विजेंदर सिंह की लापरवाही की बात बताई है.
- बता दें कि शनिवार को हुए उत्कल रेल हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- इस बीच 23 लोगों की मौत हो गई है और जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें :आतंकवाद से निपटने के लिए हमें और हाईटेक होना होगा: CM योगी
दोनों ओर से काट दिया गया था रेल ट्रैक-
- चश्मदीद के मुताबिक, रेल ट्रैक को दोनों ओर से काट दिया गया था.
- इस बीच बारिश होने के दौरान गैंगमैन चाय पीने चला गया था.
- गवाह सुशील ने मीडिया को बताया कि हादसे के ठीक पहले अंबाला जाने वाली एक ट्रेन को 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारी गई थी.
ये भी पढ़ें :लखनऊ में हुआ देश के पहले NIA आवासीय परिसर का उद्घाटन
- सुशील ने बताया कि गैंगमैन विजेंदर आए दिन वहां पटरी ठीक करने आया करता था.
- गवाह ने बताया कि उसने हादसे से पहले रेलवे कर्मियों को काम का जल्द से जल्द निपटारा करने की गुजारिश भी की थी.
- चश्मदीद सुशील का कहना है कि वह इस सच्चाई को बयां करने के लिए वह रेलवे के सामने भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें :वीडियो: कलिंग उत्कल रेल हादसे में जारी राहत और बचाव कार्य
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें