अभी मुग़ल सराय स्टेशन के नाम को दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर किये जाने को लेकर सरगर्मी तेज ही थी कि एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के फराह टाउन (farah town) रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है.
फराह टाउन अब होगा ‘दीन दयाल धाम’:
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के फराह टाउन रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है.
- अब फराह स्टेशन का नाम दीन दयाल धाम होगा.
- इसकी अधिसूचना राज्य सरकार ने जारी कर दी है.
- सभी सम्बंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है.
#लखनऊ @UPGovt ने मथुरा के फरह टाउन का नाम बदलकर दीन दयाल धाम किया। pic.twitter.com/uO2JW8uc1L
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 5, 2017
पिछली सरकार में लटका रहा प्रस्ताव:
- बता दें कि फराह टाउन हॉल्ट को स्टेशन में बदलकर उसका नाम बदले जाने का प्रस्ताव पिछली सरकार द्वारा पारित नहीं किया गया.
- जनसंघ के जाने-माने विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर स्टेशन का नाम किये जाने का प्रस्ताव अटका हुआ था.
- वहीँ केंद्र सरकार भी इस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर उत्साहित थी.
- स्टेशन का नाम बदलकर इसको विकसित करने को लेकर चर्चा हुई थी.
- दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति ने नामकरण के लिए पीएम मोदी को ज्ञापन भी दिया था.
- पीएम मोदी के अलावा सांसद हेमा मालिनी ने भी इस स्टेशन के नाम को बदलने में रूचि दिखाई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें