आर्यावर्त कॉलेज (Aryavarta College) में बीते दिनों हुई बीपीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा में खूब फर्जीवाड़ा हुआ। जो प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार-पांच दिन होनी चाहिए थी, वह सिर्फ एक दिन में चंद घंटे में ही निपट गईं। ऐसे विद्यार्थी जो अनुपस्थित थे उन्हें भी सेटिंग कर खूब अंक दिए गए।
ये भी पढ़ें- एटीएस ने 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया!
- प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हुए कुछ विद्यार्थियों ने जब इसकी शिकायत कुलपति सहित अन्य अधिकारियों से साक्ष्यों के साथ की तो सभी के होश उड़ गए।
- इसके बाद कॉलेज से चार्ट मंगवाया गया तो उसमें जिन अनुपस्थित विद्यार्थियों को अंक दिए गए थे उसे व्हाइटनर लगाकर छिपाने की कोशिश की गई।
- फिलहाल प्रयोगात्मक परीक्षा को रद कर दिया गया है अब यह दोबारा क्रिश्चियन पीजी कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
- वहीं आरोपी कॉलेज और शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ. नीरज जैन के साथ अन्य शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: 27 तस्वीरों में देखिये ‘मोदी सेना’ का योग!
विद्यार्थियों ने अधिकारियों को फोटो भेजकर खोली पोल
- कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में आर्यावर्त कॉलेज में बीती छह जून को हुई बीपीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा में पकड़े गए फर्जीवाड़े का मामला रखा गया।
- खुद यहां के विद्यार्थियों ने अधिकारियों को फोटो भेजकर इसकी पोल खोली है।
- कुलपति ने कहा कि इस मामले में घूसखोरी कर मनमाने ढंग से नंबर दिए गए हैं, ऐसे में प्रयोगात्मक परीक्षा लेने गए सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनसे पूछा जाए।
- कॉलेज को भी नोटिस जारी कर उसका पक्ष लेने के बाद उसे डिबार किया जाएगा।
- जल्द ही नियमों के अनुसार क्रिश्चियन पीजी कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें- CM कार्यालय: 7 वर्षीय बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत!
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि उन्हें जो साक्ष्य व फोटो विद्यार्थियों ने दी हैं उसमें प्रयोगात्मक परीक्षाएं लेने गए शिक्षकों के आसपास शराब की बोतल भी मिली हैं।
- उन्होंने कहा कि आखिर विश्वविद्यालय किस तरह सुधरेगा।
- बीपीएड में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर पकड़े गए फर्जीवाड़े के बाद कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने डीन फैकल्टी आफ आर्ट्स की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है।
- (Aryavarta College) जो कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं में किस तरह मूल्यांकन हो इस पर रिपोर्ट देगी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: योग करते समय भीगे 120 बच्चे पहुंचे अस्पताल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें