शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की टेस्टिंग की गयी, गौरतलब है कि, 21 नवम्बर को मुख्यमंत्री अखिलेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

जेट फाइटर को लैंड कराकर की गयी टेस्टिंग:

  • शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की टेस्टिंग की गयी।
  • जिसके तहत जेट फाइटर प्लेन को एक्सप्रेस-वे पर लैंड कराया गया।
  • टेस्टिंग के लिए 8 जेट फाइटर प्लेन को आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतारा गया।
  • इस दौरान 5 मिराज 2000 और 3 सुखोई विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर अपने करतब दिखाए।

जंग के हालातों के मद्देनजर 2 किमी का विस्तार:

  • यूपीईआईडीए के सीईओ नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि, एक्सप्रेस-वे 302 किमी लम्बा है।
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि, इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 22 महीने का समय लगा है।
  • जिसकी कुल लागत 13 हजार 200 करोड़ रुपये है।
  • साथ ही उन्होंने बताया कि, जंग के हालातों के मद्देनजर एक्सप्रेस-वे में 2 किमी का विस्तार किया गया है।
  • साथ ही एक्सप्रेस-वे को बनाने में इको-सिस्टम का भी ध्यान रखा गया है।
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि, एक्सप्रेस-वे दिसम्बर में पूरी तरह ऑपरेट करने लगेगा।

21 नवम्बर को होगा उद्घाटन:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश 21 नवम्बर को आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
  • 21 नवम्बर को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है।
  • सीएम अखिलेश ने पहले ही घोषणा की थी कि, सपा प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली शानदार, किया एक और कीर्तिमान अपने नाम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें