उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन ही सूबे के सभी विभागों को आदेश जारी किये थे, आदेश के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्ती से फाइलों के जल्द निस्तारण(files early disposals) की बात कही थी। लेकिन सूबे के प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की सरेआम अवहेलना कर रहे हैं।
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट(files early disposals):
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश जारी किये थे।
- साथ ही आगामी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी ने फाइलों के निस्तारण की स्टेटस रिपोर्ट देखने की बात कही है।
- जिसके बाद से सूबे के सभी विभागों में हड़कंप मच गया है।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी के प्रमुख सचिव ने सभी विभागों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।
- प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव से जवाब माँगा है।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी ने पत्रावलियां निपटाने के लिए 3 दिन का समय दिया था।
- वहीँ पत्रावलियों के लंबित होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज भी हैं।
- सभी विभागों को मई-जून में पत्रावली निस्तारण की संख्या मांगी गयी है।
प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं निस्तारण में देरी(files early disposals):
- यूपी का सीएम बनने के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के प्रशासन को आदेश जारी किये थे।
- आदेश में सभी सरकारी विभागों में फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए थे।
- लेकिन सूबे के प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री योगी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।
- वहीँ सरकारी विभागों में आज भी फाइलों के निस्तारण में उतना ही समय लगता था जितना पहले लगता था।
फाइलों के निस्तारण में देरी पर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(files early disposals):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियाँ सूबे के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उड़ाई जा रही हैं।
- वहीँ अधिकारियों द्वारा विभाग की फाइलों के जल्द निस्तारण न किये जाने पर मुख्यमंत्री योगी सख्त हो चुके हैं।
- बीते दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को रोकी गयी फाइलों के निस्तारण के आदेश दिए गए थे।
- इस आदेश के तहत सभी विभागों को 3 दिनों के अन्दर फाइलों के निस्तारण के आदेश दिए थे।
अनावश्यक फाइल न रोकें अधिकारी(files early disposals):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्यभार सँभालते ही प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था।
- जिसमें उन्होंने सूबे के प्रशासनिक ढाँचे में बदलाव करने की बात कही थी।
- साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए थे।
- उन्होंने कहा था कि, अधिकारी अनावश्यक फाइलों को न रोकें।
ये भी पढ़ें: आजादी के बाद से विकास के हाशिये पर खड़े बुनकर, GST बना मुसीबत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will review files early disposals
#CM yogi adityanath on 15th july
#files early disposals
#files early disposals principal secretary chief minister seek for answers
#files early disposals review
#files early disposals review by CM yogi adityanath on 15th july
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will review files early disposals
#अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन
#उत्तर प्रदेश
#फाइलों के जल्द निस्तारण
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#सूबे के सभी विभागों को आदेश
#स्टेटस रिपोर्ट देखेंगे CM योगी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार