राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित (RLB CMS lucknow) रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, डॉ. पीसी जैन, डॉ. एसके राय और डॉ. आरएन गुप्ता के खिलाफ तालकटोरा थाने में धारा 304 A सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वीडियो: SP नेता ने BJP के खिलाफ डाली विवादित पोस्ट
- यह केस अस्पताल के ही संविदा कर्मचारी के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
- मृतक की पत्नी रेनू का आरोप है कि मौत के बाद उनके पति को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सिप्स भेजा गया, जो अमानवीय है।
- सिप्स के डॉक्टरों ने उनके पति को मृत घोषित किया, जबकि उनके पति की मौत पहले ही हो चुकी थी।
- रेनू का आरोप है कि डॉक्टरों ने जानबूझकर इलाज में लापरवाही बरती, जिससे उनके पति की मौत हुई, जो हत्या की श्रेणी में आता है।
- सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने मृतक संविदा कर्मचारी अतुल शुक्ला की पत्नी रेनू शुक्ला की अर्जी पर इस मामले की जांच का जिम्मा एसओ तालकटोरा को सौंपा है।
वीडियो: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मिल रही सरकारी मदद
क्या है पूरा मामला?
- गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त 2016 को अस्पताल के डॉक्टरों और अधिकारियों की लापरवाही से ड्यूटी के दौरान अतुल को को बिजली का करंट लग गया था।
- इससे वह झुलस गए, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी और ड्यूटी आफिसर डॉ. पीसी जैन ने जानबूझकर समय पर इलाज नहीं करवाया।
- अतुल शुक्ला उर्फ गोपाल रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में इलेक्ट्रिशन कम जनरेटर ऑपरेटर के पद पर काम करते थे।
- मृतक की पत्नी रेनू ने आरोप लगाया कि झुलसने के बाद उनके पति को सिविल अस्पताल ले जाया गया।
वीडियो: लखीमपुर में शोहदे ने तलवार से काटा किशोरी का हाथ, सीसीटीवी आया सामने
- कुछ देर बाद ही वहां से वापस लक्ष्मीबाई अस्पताल लाया गया।
- यहां डॉ. एसके राय ने उनके पति को भर्ती कर लिया, जबकि अस्पताल में बर्न यूनिट है ही नहीं।
- इस लापरवाही के कारण उनके पति की दशा बिगड़ती गई और 28 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
- मृतक की पत्नी का आरोप है कि हॉस्पिटल में बर्न वार्ड नहीं है, बावजूद इसके फर्जी इलाज किया गया।
- फिलहाल पुलिस ने आरएलबी के (RLB CMS lucknow) सीएमएस सहित अन्य डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
चित्रकूट एनकाउंटर: सात लाख के इनामी डकैत बबली से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें