मोहनलालगंज मऊ मे स्थित मदरसा सैयदना अबूबक्र सिद्दीक में 70 बच्चे तालीम लेने आते हैं। बीते मंगलवार की सुबह ध्वजारोहण के बाद बच्चों में बांटी जा रही मिठाई खाते ही एक के बाद एक बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। लिहाजा फौरन मिठाई वितरण रुकवाकर बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया था। एसडीएम को जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन खाद्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश
- बीमार बच्चों में से गम्भीर रुप से परेशान करीब 19 बच्चों को सीएचसी पर भर्ती लेकर इलाज शुरु किया गया।
- हालत में सुधार होने पर शाम को सभी बच्चे डिस्चार्ज होकर अभिभावकों के साथ घर चले गए।
- इस दौरान उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने भी सीएचसी पहुंचकर बीमार बच्चों के इलाज की पूरी जानकारी ली।
- मदरसा के मौलाना असफाक की तहरीर पर पुलिस ने क्वालिटी स्वीट हाऊस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
- सीएचसी पहुंचे एसडीएम को फफूंद लगी मिठाई खाकर बच्चों की हालत बिगड़ने की जानकारी हुई।
- तो उन्होने फौरन खाद्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
- लेकिन टीम के साथ जाने के लिए नायब तहसीलदार विलय प्रताप भदौरिया इन्तजार ही करते रह गए।
- और टीम मिठाई की दुकान पहुंच गई।
देखें वीडियो
https://youtu.be/R3wePE4XnSU
- मामला जानकारी में आने पर नायब तहसीलदार ने दुकान पहुंचकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएन मिश्रा,अनुपम और सीमा की टीम को फटकार लगाई।
- जिसके बाद दुकान और मदरसे से मिठाई के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया।
- उधर मिठाई दुकान के पिछले हिस्से में गन्दगी और दुर्गन्ध आती देख टीम ने फौरन सफाई कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें :आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली ‘वादा याद दिलाओ रैली’
ये भी पढ़ें :राम नगरी अयोध्या में जारी सरयू का कहर
बीमार बच्चों की सूची
- मोहम्मद आदिल ,शाहिद
- सुलेमान ,शाकिब
- सालिब ,आशिक अली
- नदीम ,अफजल
- शफीक ,सालिब
- अनस ,जियाउर्रहमान
- साहिल ,आसिफ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें