सावन के शुरू होते ही प्रदेश भर में जोरदार बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन बढ़ते वक़्त के साथ ये बारिश अब अपना कहर बरपा रही है. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इसी क्रम में भगवान् राम की नगरी अयोध्या में सरयू भी अपना कहर बरपा रही है.
ये भी पढ़ें :GKP मेडिकल कॉलेज :मरीज़ को फर्श पर लिटा चढ़ाई ड्रिप
खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर-
- भगवान् राम की नगरी अयोध्या में सरयू अपना कहर बरपा रही है.
- बता दें कि अयोध्या में सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 92 सेमी ऊपर चला गया है.
- लेकिन इसके बाद भी लापरवाह प्रशासन की आँखें नही खुली हैं.
- गौरतलब हो कि लगातार बढ़ते जलस्तर के साथ अयोध्या में संक्रामक बीमारियो का खतरा भी बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :सड़क पर ईद की नमाज पढ़ना सही तो थाने में जन्माष्टमी मनाना भी उचित :योगी
- यही नही सरयू के लगातार बढ़ रहे जलस्तर की चपेट में लगभग 100 घर आ चुके हैं.
- रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास मौजूद इन 100 घरों मे बुरी तरह पानी घुसा हुआ है.
- जिसके चलते अब तक लगभग 50 परिवार घरों को छोड़ कर पलायन कर चुके हैं.
- लेकिन इसके बावजूद लापरवाह प्रशासन ने मात्र एक नव को राहत कार्य में लगा रखा है.
- ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने पर अयोध्यावासी या तो खुद पर निर्भर होंगे या किस्मत पर.
ये भी पढ़ें :बीमारी से जूझ रहे युवक के इलाज के लिए सीएम ने बढ़ाया हाथ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें