भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। अमित एयरपोर्ट पर शनिवार को पहुंचे ही थे कि सपा के (Bookkal Nawab Security) बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और बसपा के ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दे दिया।

स्वाति को रास न आया अमित शाह का फूलों से स्वागत!

  • तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर स्थान रिक्त घोषित कर दिया गया है।
  • हालांकि सपा एमएलसी का पद छोड़ते ही बुक्कल नवाब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • अब तक इनकी सुरक्षा सिर्फ एक गनर के हवाले थी।
  • लेकिन प्रदेश सरकार ने बुक्कल की सुरक्षा बढ़ाकर उनके साथ 2 गनर, और घर पर 6 सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं।

वीडियो: काल बनकर कार के ऊपर पलटा लोडेड ट्रक!

चार माह बाद गरमाई यूपी की राजनीति

  • विधानसभा चुनाव परिणाम का दिन यानी 11 मार्च भी यूपी की राजनीति में अभूतपूर्व था।
  • इस दिन भाजपा गठबंधन ने राज्य विधानसभा की 403 में से 325 सीटें जीती थीं।
  • चार माह बाद शनिवार को फिर ऐसा दिन आया।
  • सपा के टिकट से विधान परिषद सदस्य चुने गए बुक्कल नवाब और एमएलसी बने यशवंत सिंह ने परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

महिलाओं का दंगल: पहलवानों ने ‘हापा’ में लगाए दांव!

  • बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने भी सदस्यता छोड़ दी।
  • परिषद सभापति रमेश यादव ने तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर स्थान रिक्त घोषित किया और चुनाव आयोग को ब्यौरा भी भेज दिया।
  • यह संयोग नहीं है कि सपा, बसपा के इन नेताओं ने उस दिन सदस्यता छोड़ी, जिस दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शहर में मौजूद थे।

लखनऊ से TCS को नहीं जाने देंगे सीएम योगी!

  • बता दें कि यूपी में नए साल की शुरुआत से हो रहे राजनीतिक घटनाक्रमों में एक जनवरी के अखिलेश यादव ने सपा में तख्ता पलट किया।
  • मुलायम सिंह को हटाकर खुद अध्यक्ष बने थे।
  • हालांकि अमित शाह के आने के बाद एमएलसी पद से हुए दो इस्तीफों के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक राजनीतिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
  • वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा की भूख को हवस में बदलना करार दिया।
  • फिलहाल अभी (Bookkal Nawab Security) आगामी दो दिन यूपी की राजनीति और गरमा सकती है।

यूपी में 44 एडिश्नल एसपी के तबादले!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें