भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर एके-47 से हुए हमले में इस्तेमाल की गई दो फॉर्च्युनर कारों में से पुलिस ने शुक्रवार को एक कार बरामद कर ली। एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने इस बाबात जानकारी देते हुए बताया कि वारदात में शामिल एक कार मिल गई है। एडीजी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिये भेजा गया है।
- इस कार पर उत्तराखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है।
- बताया जा रहा है कि फॉर्च्युनर कार में गलत नंबर लगा है।
- नंबर प्लेट पर जो नंबर लिखा है वह एक स्विफ्ट डीजायर कार का है।
- इंजन और चेचिस से कार के असली मालिक का पता चल सका है।
- हाईड्रोबाथ राम्को मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज है कार।
- गुड़गाव के लक्ष्मण विहार फेज -2 का पते पर है यह कार।
- बरामद फॉर्च्युनर कार वर्ष 2009 में रजिस्टर्ड करायी गयी है।
- कार में से हत्या में इस्तेमाल की गई कार्बाइन भी मिली है।
- जिससे साफ है कि हमलावार बड़ी तैयारी के साथ आये हुए थें।
जिले में तैनात भारी पुलिसबलः
- आशंका है कि बृजपाल तेवतिया पर हमले के बाद बीजेपी शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर सकती है।
- भाजपा के प्रदर्शन के मद्देनजर जिले में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
- लोनी और मुरादनगर में 3 प्लाटून पीएसी तैनात की गई है जबकि कविनगर समेत अन्य थानों में 6 कम्पनी PAC लगाई गई है।
- जिले में 700 सब इंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है।
- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ के डिप्टी SP की भी ड्यूटी लगी है।
तेवतिया की हालत नाजुक, महिला हेड कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार!
एडीजी एलओ पहुंचे फोर्टिसः
- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी फोर्टिस अस्पताल पहुंचे हैं।
- दलजीत चौधरी ने बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया का हालचाल लिया।
- चौधरी ने कहा कि मामले में कई लोगों को उठाया गया और पूछताछ जारी है।
- मौके पर रायफल,मैगजीन, और कई कारतूस बरामद की गई है।
- पिस्टल,कार्बाइन घटनास्थल से मिली,1 गाड़ी भी बरामद की गई है।
- फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी,घटना से संबंधित कई सबूत मिले है।
वीके सिंह, पंकज सिंह देखने पहुंचेः
- शुक्रवार सुबह जनरल वीके सिंह घायल बृजपाल तेवतिया को देखने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे।
- वीके सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के बाद अभी उनकी हालत स्थिर है।
- सिंह ने यूपी में लचर कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े किए।
- इससे पहले कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा भी रात 12 बजे तेवतिया को देखने पहुंचे थे।
- साथ ही शर्मा ने कहा कि यूपी में बदमाशों के मन में सरकार का डर नहीं है।
- केन्द्रीय मंत्री के अलावा राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी तेवतिया को देखने अस्पताल पहुंचे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें