उत्तर प्रदेश का एक ऐसा नागरिक जिसने देश को आजाद कराने में अपना पूरा जीवन लगा दिया, आज देश वही सपूत हापुर जनपद में न्याय पाने के लिए दर दर की ठोंकरें खाने को मजबूर है. क्योंकि दो माह पूर्व उसकी पोती को गांव निवासी युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. अब आरोपी स्वतंत्रता सेनानी व उसके पुत्र व पुत्रवधू को जान से मारने की धमकी दे रहे है. जिसके बाद से पिछले दो माह से न्याय पाने के लिए ये स्वतंत्रता सेनानी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के लगातार चक्कर काट रहे है. लेकिन इसके बावजूद इसकी सुनवाई नही हो रही है.
ये है पूरा मामला-
- यूपी के हापुर जिले के कांवी निवासी स्वतंत्रता सेनानी न्याय पाने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं.
- लेकिन इसके बावजूद पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है.
- बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी की 14 वर्षीय पोती को पड़ोस में रहने वाला मोनू पुत्र महेन्द्र गत 13 दिसंबर 2016 को बहला फुसलाकर ले गया था।
- जिसके बाद से अब तक स्वतंत्रता सेनानी की पोती अपने घर वापस नही लौट पाई है.
- हालांकि स्वतंत्रता सेनानी और परिवार के लोगों ने उसे तलाशने की बहुत कोशिश की.
- लेकिन काफी तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल सका.
- स्वतंत्रता सेनानी कि माने तो उनके पुत्र ने 4 जनवरी 2017 को इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी थी.
- जिसकी जानकारी मिलने पर 12 जनवरी 2017 की सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने उनके पुत्र व पुत्रवधू को धमकी दी,कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई की,तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा.
- पुत्रवधू ने घर से बाहर निकलकर देखा,तो धमकी गांव निवासी मोनू व उसका जीजा राजकुमार दे रहा है.
- इस घटना की सूचना पुत्र लोकेश ने 100 नंबर पर दी.
- स्वतंत्रता सेनानी ने बताया कि उसकी पोती को बरामद करने की मांग का लेकर वह पिछले दो माह से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.
- लेकिन अधिकारियों द्वारा उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है.
- जिससे क्षुब्ध होकर स्वतंत्रता सेनानी ने आज जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को पत्र सौंपकर पोती को बरामद करने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार की है.
आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस दे रही दबिश-
- इस सम्बंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताय कि पीडि़त स्वतंत्रता सेनानी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है.
- आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
- साथ ही आरोपी का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा रखा है.
- उसके घर पर केवल आरोपी की मंदबुद्घि की मां है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें