यूपी के जनपद हापुड़ में गांधी जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा शराब की बिक्री पर रोक लगाई गयी। लेकिन ठेकों पर तैनात सेल्समैनों ने ज़िला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अधिक दामों पर शराब की बिक्री की। स्थानीय लोगों द्वारा शराब की बेख़ौफ़ बिक्री की सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई । लेकिन सूचना मिलने पर भी उनके कानो पर जूं नही रेंगी ।
शराब बिक्री की सूचना अधिकारियों को मिलने के बाद भी नही की गई रोकने की कारवाई
- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की है घटना ।
- प्रशासन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई गयी ।
- विश्व की मानवता कहे जाने वाले,सत्याग्रह पर खरे उतरने वाले,और मानवता का सन्देश देने वाले महात्मा गाँधी ।
- जिनकी की मानवता का भी नही किया गया सम्मान ।
- आबकारी विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर ठेकों पर बेंची गई शराब ।
- सूचना मिलने पर भी अधिकारीयों द्वारा कोई करवाई नही की गई
- शराब के ठेकों पर सेल्समैन अधिक दामों पर कर रहे हैं शराब की बिक्री ।
- शराब खरीदने वाले व्यक्ति ने बताया कि ठेके पर 70 रुपये का पव्वा सौ रुपये में बेचा जा रहा है।
- विरोध करने पर सेल्समेन गाली गलौच करने पर उतारू हो जाते है।
इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश सरकार में मनोरंजन कर मंत्री मदन चौहान ने गांधी जयंती पर रोक लगाने के बावजूद शराब की बिक्री होने के सम्बंध में कहा कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।अगर ऐसा कुछ है,तो आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जायेगी। और इस सम्बंध में उनको निर्देशित किया जा रहा है। और ठेका खोलने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
अन्य ख़बरों में