आगामी 25 अगस्त 2017 को गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2017: shubh) पर शहर में प्रमुख स्थानों पर बनाए जा रहे पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। इसकी तैयारी को लेकर शहर की रौनक दिखने लगी है। मूर्तिकारों ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं शहर के कई इलाकों में गणेश जी की अद्भुत प्रतिमाएं भी बिकने लगीं हैं। इस बार गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिन की बजाय 11 दिन तक चलेगा।
गणेश चतुर्थी 2017: रवि योग में पंडालों में विराजेंगे बप्पा
यह है गणपति की पूजा का शुभ मुहूर्त
- गणेश चतुर्थी के महापर्व पर बप्पा का जन्म दोपहर के वक्त हुआ था इसलिए उनका पूजन इसी समय पर किया जाना चाहिए।
- चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 अगस्त की रात 8:27 बजे से हो जाएगा और इसका शुभ समय 25 अगस्त की रात 8:31 बजे तक रहेगा।
- दोपहर 2:36 तक मंगलकारी रवि योग रहेगा।
- इस योग में की गई गणपति स्थापना शुभ फल देती है।
- लोग सुबह में उठकर सोने, चांदी, तांबे और मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करते हैं।
- पूजन के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों को दान और भोजन करते हैं।
- गणेश पूजा में गणपति भगवान को 21 लड्डुओं का भोग भी लगाया जाता है।
- भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी के 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा।
- श्री गणपति विसर्जन महोत्सव रवि योग में 25 अगस्त को आरंभ होगा।
- 5 अगस्त अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाएगा।
- यह तिथि दोपहर 12:41 बजे तक रहेगी तत्पश्चात 12:42 से पूर्णिमा तिथि का आरंभ होगा।
- 12:41 से पूर्व गणेश विसर्जन करना शास्त्र सम्मत होगा।
- इसी दिन से पितरों को समर्पित श्राद्ध पक्ष का भी आरंभ होगा।
- जब गणेश उत्सव का आरंभ होगा तो बीच में 2 दशमी तिथि आएंगी 31 अगस्त और 1 सितंबर इसलिए इस वर्ष एक दिन अधिक बप्पा हमारे घर विराजेंगे।
गणेश चतुर्थी 2017: महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘गणेश उत्सव’
ऐसे करें गणेश चतुर्थी पर पूजा
- गणेश उपासना से शनि समेत सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं।
- हिंदू शास्त्रों में गणेश जी को सभी दुखों और परेशानियों को हरने वाला देवता बताया गया है।
- गणेश चतुर्थी वाले दिन गणेश पूजन के लिए सुबह के समय स्नानादि से निवृत्त होकर सबसे पहले गणेश प्रतिमा को पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की और मुख करके लाल रंग के आसन पर विराजमान करें।
- गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाला यह उत्सव इस वर्ष 10 नहीं बल्कि 11 दिनों तक मनाया जाएगा।
महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘गणेश उत्सव’
- राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में हर वर्ष लगने वाला गणेश उत्सव इस बार गोमती नदी के किनारे झूलेलाल पार्क में मनाया जायेगा।
- इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं।
- झूलेलाल पार्क में इसका आयोजन यातायात और भीड़ को देखते हुए किया गया है।
- गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर मूर्तिकार मूर्तियों के निर्माण में जुट गए हैं।
- शहर के कई इलाकों में दुकानों पर मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया।
कई थीम पर होगा पंडाल
- गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण व महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि, इस बार पंडाल की थीम ‘क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया’ है।
- इसके अलावा हिंदुस्तान विश्व गुरु की ओर, आतंकवाद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित थीम होगी।
10 करोड़ रुपये का पंडाल का बीमा
- उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार (ganesh chaturthi 2017: shubh) भी पूरा पंडाल वातानुकूलित बनाया जा रहा है।
- इसके साथ पंडाल वाटर प्रूफ भी है।
- उन्होंने बताया कि हनुमान सेतु से मनकामेश्वर मंदिर तक के मार्ग को एलईडी लाइटों से सजाया जायेगा।
- भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस बार झूलेलाल पार्क में इसका आयोजन किया गया है।
- उन्होंने बताया कि पूरे उत्सव के दौरान करीब 18 लाख रुपये का खर्च आता है।
- इसलिए इस बार भी (ganesh chaturthi 2017: shubh) भव्य पंडाल का 10 करोड़ का बीमा कराया गया है।
सीसीटीवी की निगरानी में होगा उत्सव
- उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते हैं।
- भक्तों की जिंदगी के सभी विघ्न दूर करने के लिए मूसक पर सवार होकर गणपति बप्पा हर साल चतुर्थी के दिन खुशियों की सौगात लेकर आते हैं।
- उनके स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
- पूरा उत्सव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।
- पंडाल के अंदर और बाहर करीब तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।
महोत्सव में लगेंगे 100 स्टॉल
- भारत भूषण ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
- 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के दौरान झूलेलाल पार्क में ही 100 अलग-अलग तरीके के स्टॉल लगाए जायेंगे।
- इन स्टॉल्स पर फ़ूडकोट, बच्चों के सामान सहित हर चीज उपलब्ध रहेगी।
- उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भक्तों की भीड़ अधिक रहती है और आईटी चौराहे के पास मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है इसलिए (ganesh chaturthi 2017: shubh) इसका आयोजन झूलेलाल पार्क में किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें