उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में आज उस वक़्त हंगामा मच गया जब एक युवक ने एसएसपी ऑफिस के बाहर तेल छिड़कर आत्मदाह की कोशिश की.

  • इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने युवक आसिफ भारती को आत्महत्या करने रोक लिया.
  • एक भाई की हत्या और दुसरे भाई पर जानलेवा हमले में पुलिस की नाकामी से आहात होकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश.

ये भी पढ़ें: SSP ऑफिस के बाहर केरोसिन डाल कर दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास!

आरोपियों को पकड़ने के बजाए थाने में चाय-काफी पिलाती है पुलिस-

https://youtu.be/35_1LD8S_hk

  • मेरठ एसएसपी ऑफिस पर एक युवक ने आज आत्महत्या की कोशिश की.
  • गौरतलब हो कि युवक आसिफ भारती का पूरा परिवार गोरक्षक दल से जुड़ा हुआ है.
  • करीब दो साल पहले इस युवक के भाई दिलशाद की हत्या कर दी गई थी.
  • इसके साथ ही 10 जुलाई 2017 को युवक के दुसरे भाई इमरान भारती पर भी जानलेवा हमला किया गया था.

ये भी पढ़ें : वीडियो: बच्चे के साथ पहुंची महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास!

  • लेकिन नामज़द रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने अब तक उन्हें नही पकड़ा है.
  • युवक का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के पकड़ने के बजाये उन्हें चाय, कॉफ़ी और ठंडा पिलाने में लगी है.
  • ऐसे में पुलिस की नाकामी से आहात इस युवक ने आज अपने ऊपर तेल छिड़कर आत्मदाह की कोशिश की.

ये भी पढ़ें :हैक हुई रामपुर नगर पालिका की सरकारी वेबसाइट!

  • लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने के इस प्रयास को नाकाम कर दिया.
  • गौरतलब हो कि 22 मई को दिव्यांग युवक मनोज ने पुलिस आत्म रक्षा की गुहार की थी.
  • जिसमे सुनवाई न किये जाने पर उसने मेरठ ssp ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था.
  • जिसके 2-3 बाद ही उसका शव रेल ट्रैक पर मिला था.

ये है पूरा मामला-

meerut

  • आसिफ भारती पुत्र शकील अहमद मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के ऊंचा सद्दीकनगर का निवासी है.
  • युवक का पूरा परिवार गोरक्षक दल से जुड़ा हुआ है.
  • आसिफ भारती का कहना है कि कुछ लोगों को हमारा गौरक्षक होना अच्छा नही लगता है.
  • कुछ लोगों ने रंजिश के चलते दो साल पहले आसिफ भाई दिलशाद की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: गुडम्बा में डबल मर्डर: दो महिलाओं की हत्या से सनसनी!

  • युवक का कहना है कि उसकी हत्या में अबरार, इकबाल पुत्र हमीद व नवाब पुत्र यासीन शामिल थे.
  • ये लोग राधने वाली गली थाना लिसाड़ीगेट मेरठ के रहने वाले हैं.
  • युवक का कहना है की भाई के मरने के बाद ये लोग उसके परिवार के पीछे पद गए हैं.
  • बता दें कि बीती 10 जुलाई 2017 को युवक के भाई इमरान भारती पर भी जानलेवा हमला किया गया था.

ये भी पढ़ें: ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के बाद ऑक्सीजन न मिलने से मरीज़ की मौत!

  • इस मामले में लिसाड़ीगेट थाने में मु.अ.सं. 0581/2017 धारा 307, 504, और 506 में मामला दर्ज है.
  • ये मामला भी अबरार, इकबाल व नवाब के खिलाफ लिखवाया गया था.
  • लेकिन नामज़द मुक़दमे के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नही किया है.
  • युवक का आरोप है की थान के SI सर्वेश यादव की इन मुलजिमों से साठ-गाँठ है.
  • जिसके चलते पुलिस इन मुलजिमों को पकड़ने की जगह थाने में इन्हें चाय, कॉफ़ी और ठंडा पिलाने में लगी है.

ये भी पढ़ें: तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!

  • बता दें कि आरोपी आसिफ तथा उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
  • युवक का कहना है कि आरोपी उससे कहते हैं पुलिस हमारी है तुम्हे संगीन जुर्म में बंद करा देंगे.
  • आसिफ का कहना है की अगर हमें कुछ होता है तो इसके ज़िम्मेदार उपरोक्त लोग ही होंगे.

ये भी पढ़ें :जांच के बाद मालूम होगा आग लगने के कारण-प्रमुख सचिव चिकित्सा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें