यूपी की सीमा के अंदर ट्रेनों में चलने वाले यात्री सुरक्षित नहीं हैं। यहां आये दिन यात्रियों के संग हो रही वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला (ghaziabad train loot) गाजियाबाद जिले का है यहां चाकू, डंडा और हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने दो ट्रेनों में जमकर तांडव मचाया।
शिक्षा मित्रों ने घेरा भाजपा का प्रदेश कार्यालय, हंगामा!
- बदमाश घंटो उत्पात मचाते रहे और यात्रियों को घायल करके लूटते रहे लेकिन जीआरपी सोती रही।
- किसी तरह यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी।
- इसके बाद पुलिस और जीआरपी ने गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर दर्जनों घालय यात्रियों को उपचार के लिए भेजा।
- फिलहाल दिल्ली और यूपी की जीआरपी ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- वहीं इस घटना ने अधिकारियों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
- जबकि डकैती की इस सनसनीखेज वारदात के बाद ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सीएम योगी से पुलिस अधिकारियों ने बोला झूठ!
खतरे में यात्रियों का सफर
- ट्रेनों में अब सफर खतरे से खाली नहीं है।
- यह हम नहीं बल्कि बुधवार की रात दो ट्रेनों में हुई डकैती के बाद यात्री खुद कहते नजर आये।
- बीती रात पुरानी दिल्ली से आने वाली फरक्खा एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने अपना निशाना बनाया।
- दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास सिग्नल ना होने के कारण फरक्खा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में बदमाश घुसे।
फन रिपब्लिक माल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत!
- चाकू और डंडे और हथियारों से लैस बदमाशों ने घुसते ही यात्रियों पर आक्रमण कर दिया।
- जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने दर्जनों यात्रियों को घायल कर दिया।
- इस दौरान बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी।
- लुटेरों ने यात्रियों के मोबाइल, कैश और सामान लूट लिया।
भूखे बदमाशों ने 4 घरों में डाली डकैती, खाया बासी खाना!
विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल
- यात्रियों ने बताया बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया।
- इसकी जानकारी 100 नंबर डॉयल कारके पुलिस को दी गई।
- लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- सूचना पाकर मौके पर (ghaziabad train loot) पहुंची पुलिस ने ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर देर रात रोक कर घायलों का इलाज कराया गया।
- पुलिस ने पीड़ितों की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दिल्ली जीआरपी को भेजा दी।
एलडीए के निलंबित बाबू मुक्तेश्वर के खिलाफ जांच शुरू!
आम्रपाली एक्सप्रेस में डाका
- इसके अलावा उसी रूट से निकलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में भी दिल्ली के विवेक विहार के पास लूटपाट की गई है।
- जिसकी सूचना अलीगढ़ जीआरपी को दी गयी।
- सवाल ये हैं कि जब देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेन से सफर कर रहे यात्री सुरक्षित नहीं हैं तो फिर पूरे देश में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है।
प्यार का गला घोंट युवती ने प्रेमी पर लिखाई दुष्कर्म की FIR!
- पुलिस ने दोनों ही मामले में दिल्ली जीआरपी से मीटिंग की है।
- ताकि जिन ट्रेन्स को दिल्ली में लूटपाट के लिए निशाना बनाया गया है।
- ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
- इस संबंध में (ghaziabad train loot) जीआरपी गाजियाबाद के क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि मुदकमा निल में दर्ज कर दिल्ली जीआरपी को ट्रान्सफर किया गया हैं।
अब इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की OT में लगी आग!
https://youtu.be/5JrFiLi0h18
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.