उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में शुक्रवार 29 सितम्बर को रेलवे के बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि आज एक मालगाड़ी कानपुर से चलकर बीघापुर होते हुए रायबरेली जानी थी. ऐसे में बिना गार्ड की इस मालगाड़ी को चालक गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचा. मगर रेल रुट पता न होने चलते चालक ने न केवल मालगाड़ी को आगे ले जाने से मना कर दिया बल्कि उसने गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर ही मालगाड़ी छोड़ भी दी.
लखनऊ से बुलाया गया दूसरा चालक-
- यूपी के उन्नाव जनपद में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है.
- दरअसल कानपुर से चलकर एक मालगाड़ी बीघापुर होते हुए रायबरेली जानी थी.
- बिना गार्ड की इस मालगाड़ी को ट्रेन चालक किसी तरह कानपुर से गंगाघाट रेलवे स्टेशन तक लेकर पहुंचा.
- मगर रेल रुट पता न होने की वजह से ट्रेन चालक ने मालगाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें : वन मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिए सिग्नेचर सिटी मामले में जांच के आदेश
- ऐसे में रायबरेली रुट के जानकार चालक को लखनऊ से गया बुलाया.
- जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी.
- गौरतलब हो कि लखनऊ से आया चालक भी मालगाड़ी को बिना गार्ड के ही आगे ले गया.
- ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि जब ट्रेन चालक को रुट का पता नही था तो ऐसे चालक को गाड़ी का चार्ज क्यों दिया गया.
- अगर इस बीच कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका कौन होता जिम्मेदार?
ये भी पढ़ें: विजयलक्ष्मी कौशिक बनी लखनऊ NER की नई DRM
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें