सेंट्रल हज कमेटी ‘CHC’ द्वारा हज यात्रा में बड़ा इजाफा करने के बाद हज यात्रा करना और भी महंगा हो गया है. बता दें कि हज यात्रा में 18450 रूपए तक बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें :शिवपाल सिंह यादव की Press Conference, मोर्चे पर हो सकती है घोषणा!
यूपी से हज यात्रा पर जाने के लिए करना होगा इतना खर्च-
- पिछले साल के मुकाबले इस साल हज यात्रा करना थोडा महंगा पड़ने वाला है.
- बता दन कि सेंट्रल हज कमेटी ने इस साल से हज यात्रा में बड़ा इजाफा किया है.
- जिसके बाद अलग अलग कैटेगरी को उनके हिसाब से बढ़ाई गई रकम को देना होगा.
ये भी पढ़ें :CM योगी ने बुलाई ‘International Yoga Day’ की समीक्षा बैठक!
लखनऊ से हज यात्रा:
- लखनऊ से हज पर जाने वालों को उनकी कैटेगरी के अनुसार बधाई गई रकम खर्च करनी होगी.
- बता दें कि हज के लिए ग्रीन कैटेगरी के यात्रियों को इस बार 17950 रुपये ज्यादा देने होंगे.
- जिसके बाद उन्हें हज यात्रा के लिए अब कुल 2 लाख 36 हजार 350 रुपये खर्च करने होंगे.
- जबकि अजीजिया कैटेगरी के यात्रियों के लिए बधाई गई रकम 18450 रुपये होगी.
- जिसक बाद हज यात्रा के लिए उन्हें कुल 2 लाख 2 हजार 950 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर हिंसा की न्यायिक जांच नहीं होगी, योगी सरकार को HC से राहत!
वाराणसी से हज यात्रा:
- वाराणसी से हज पर जाने वालों को भी उनकी कैटेगरी के अनुसार बधाई गई रकम खर्च करनी होगी.
- यहाँ से जाने वाले ग्रीन कैटेगरी के यात्रियों को इस बार 21350 रुपये ज्यादा देने होंगे.
- जिसके बाद उन्हें हज यात्रा के लिए अब कुल 2 लाख 39 हजार 600 रुपये खर्च करने होंगे.
- जबकि अजीजिया कैटेगरी के यात्रियों के लिए बधाई गई रकम 21850 रुपये होगी.
- जिसक बाद हज यात्रा के लिए उन्हें कुल 2 लाख 6 हजार 200 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें :बाबरी प्रकरण: डिस्चार्ज एप्लीकेशन हुई ख़ारिज,आरोप तय!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें