इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद से ही सीबीआई की टीम हमीरपुर में हुए अवैध खनन की जांच कर रही है. इसी क्रम में सीबीआई की टीम आज कई मौरंग माफियाओं के बयान दर्ज करेगी. इस दौरान सीबीआई की टीम इन माफियाओं के बैंक खातों की भी जांच कर सकती है.
ये भी पढ़ें :बलरामपुर में जारी बाढ़ का कहर, 7 लोगों की हो चुकी है मौत
सीबीआई को यहाँ मिले थे सबूत-
- यूपी की योगी सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रदेश भर में हो रहे अवैध खनन को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं.
- इस दौरान हमीरपुर अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम भी कड़ी जांच पड़ताल में लगी हुई है.
- जिसमे सीबीआई को बेतवा नहीं में सैकड़ों जगह अवैध खनन के सबूत मिले हैं.
- सीबीआई को जहाँ अवैध खदानों के साथ साथ बड़े पैनामे पर मोरंग खनन के साक्ष्य मिले हैं.
ये भी पढ़ें :सर्टिफिकेट पाकर खिले किसानों ने बताई मन की बात…
- वहीं जेसीबी, पोकलैंड व् लिफ्टर से किये गए खनन से भी सबूत बरामद हुए हैं.
- अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने किसानों से भी पूछताछ की है.
- बता दें की इन किसानों की हजारों एकड़ भूमि पर भी अवैध खनन किया गया है.
- जिसमें पट्टा धारकों के साथ अन्य लोग शामिल हैं.
- अवैध खनन मामले में सपा एमएलसी सहित सपा के दर्जनों लोग सीबीआई टीम के राडार में हैं.
गायत्री प्रजापति और बाबु सिंह कुशवाहा के खिलाफ मिले सबूत(illegal mining cbi):
- मौरंग सिंडिकेट वसूली में सपा और बसपा के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई को सबूत मिल हैं.
- जिसके बाद सीबीआई ने सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और,
- बसपा के पूर्व मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :तिरंगा अंधेरे में रखने पर दर्ज हुआ ओम रेजीडेंसी के खिलाफ मुकदमा
- इसी क्रम में सीबीआई आज पट्टा धारकों से पूछताछ करेगी.
- इसके साथ ही सीबीआई पट्टा धारकों के बैंक खातों की जांच कर रही है.
सपा-बसपा के कार्यकाल में हुई लाखों-करोड़ों की वसूली(illegal mining cbi):
- सूबे में अवैध खनन को लेकर सीबीआई की टीम हमीरपुर जिले में पहुंची है.
- जहाँ सपा-बसपा के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच की जा रही है.
- गौरतलब है कि, सपा और बसपा के कार्यकाल में लाखों-करोड़ों रूपये की वसूली हुई थी.
- वहीँ जिले के खनिज माफिया सीबीआई जांच की दहशत में भूमिगत हो गए हैं.
- गौरतलब है कि, योगी सरकार भी सूबे में नई खनन नियमावली को जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें :शहीद वीर अब्दुल हमीद की उपेक्षा पर सुल्तानपुर में आक्रोश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें