यूपी के हापुड़ जिले में आनंद मिल्क प्लांट (Anand Milk Plant) में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया। छापेमारी होते की कर्मचारी भागने लगे।
सीमा सुरक्षा बल में गजेटेड अफसरों के 36% पद खाली
- अधिकारियों की टीम ने मिल्क प्लांट में करीब 6 करोड़ रूपये के मिल्क पाउडर के कट्टे सीज किये हैं।
- वहीं अधिकारियों में अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।
- फ़िलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।
दहशत: अपराधों के साये में बीते अमेठीवासियों के 36 घंटे
एसडीएम की टीम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
- जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले के पिलखुआ थाना क्षेत्र स्थित आनद मिल्क प्लांट पर मंगलवार को एसडीएम धौलाना हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की।
- हमारे संवाददाता के अनुसार टीम को गड़बड़ी की सूचना मिली थी।
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी में मिले 30 लाख रुपये के पुरानी नोट
- इस पर छापेमारी कर करीब 6 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर के कट्टे सीज किये गए थे।
- आरोप है कि कर्मचारियों ने मिल्क प्लांट से सीज किये गए कट्टे गायब कर दिए।
- इसकी सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची और पड़ताल करने में जुट गई गई।
- अधिकारियों के मुताबिक मिल्क प्लांट में मिल्क पाउडर के कट्टों पर ना तो एक्सपायरी डेट मिली ना को मार्क।
- फ़िलहाल टीम कार्रवाई करने में जुट गई है।
महिला की हत्या करके शव बोरे में भरकर फेंका, हड़कंप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें