मानसून की शुरुआत होते ही पहली बारिश ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. जिसके बाद से प्रदेश के सभी जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. इस बारिश ने एक तरफ जहाँ गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई वहीँ अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन गई है.
बारिश में टापू बना यूपी का कानपुर-
- मानसून की पहली बारिश के बाद से ही यूपी का कानपुर टापू बना हुआ है.
- इस बारिश के आने के साथ ही कानपुर में बीजेपी के पूर्व मंत्री समेत अधिकत्तर लोगो के घर जहाँ पानी से भर गए हैं.
- वहीँ इस बारिश ने यहाँ नगर निगम की पोल भी खोल कर रख दी गई है.
-
बता दें कि इस बारिश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और 5 बार के विधायक बाल चन्द्र मिश्रा के घर में भी पानी भर गया.
- इसके साथ ही जगह जगह सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं.
- जिससे इस सड़कों पर चलने वाले लोगों को आने जाने में काफी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है.
- फिलहाल लोगों को इस जलभराव से राहत मिलती नजर नही आ रही है.
- क्योंकि ये बरसात फिलहाल जारी है.
तेज़ बारिश के चलते छप्पर गिरने के युवक की मौत-
- कानपुर में तेज बारिश के चलते किदवई नगर स्थित उस्मान पुर में अचानक कच्चे मकान का छप्पर गिर गया.
- जिसके चलते छप्पर में सो रहे एक युवक की मौत हो गयी.
- बता दें कि जैसे ही छप्पर गिरा तो आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए.
- लेकिन जब तक वो छप्पर हटाकर युवक को बाहर निकलते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
- फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
अंडर ग्राउण्ड बिजली केबिल बना लोगों की परेशानी का सबब-
- यूपी के कानपूर में ही बारिश के चलते लोगों को एक और समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
- बता दें कि कानपुर में बरसात के मौसम में बिजली के अंडर ग्राउण्ड केबिल लोगों की परेशानी की वजह बने हुए है.
- यहाँ केबिल से उतरने वाले करंट की चपेट में आने से आए दिन हादसे हो रहे हैं.
- जिससे चलते स्थानीय लोगों में केस्को के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.
- इस दौरान आज सुबह मूलगंज क्षेत्र की नई सड़क में एक युवक करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया.
- जिसके बाद उसे गम्भीर हालत में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना से नाराज लोगों ने सडक पर जाम लगा कर केस्को के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- बता दें कि नयी सड़क पर कबाड़ का काम करने वाले दिलशाद आज सुबह अपनी दूकान खोलने के लिए आये थे.
- लेकिन पास के खम्बे से अंडर ग्राउंड वायरिंग में उतरे करंट की चपेट में आ गए.
- काफी देर तक चिपके रहने के बाद इलाकाई लोगो ने बिजली की आपूर्ति बंद करवाई.
- जिसके बाद आनन फानन में लोगों ने दिलशाद को उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया.
- जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
- बता दें कि पहले भी क्षेत्र में लोगों के करंट की चपेट में आने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
- वहीं कुछ दिनों पहले एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.
- मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि केस्को अधिकारीयों ने यदि जल्द ही समस्या का हल नही निकाला तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा.
जाज मऊ पुल में दरार-
- तेज़ बारिश के चलते कानपुर के जाज मऊ पुल में दरार आ गई है.
- जिसके चले वहां गाड़ियों की रफ़्तार काफी धीरी हो गई है.
- कानपुर में हो रही तेज़ बारिश के चलते भयंकर जाम लगा हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें