उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आते ही एक बार फिर से राममंदिर का मुद्दा जोर शोर से चर्चा में है। इस बार दशहरा के मौके पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी में रामलीला देखने के लिए आयें। यहां पीएम मोदी के भाषण के दौरान उनके द्वारा दिये गये जय श्रीराम के नारों पर बहस तेज हो गयी है।
- पीएम मोदी के लखनऊ दौरे के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि मोदी सिर्फ नारा न लगाएं बल्कि राम मंदिर निर्माण के लिए ईंट भी लगाना शुरू करें।
- शिवसेना ने कहा कि राम मंदिर पर अब राजनीति नहीं होनी चाहिए।
- राम मंदिर को लेकर जितनी राजनीति होनी थी वह अब हो चुकी है।
- भाजपा अब बहुमत के साथ सरकार में हैं अगर अब मंदिर नहीं बनेगा तो कब बनेगा।
- मंदिर निर्माण के मुद्दे पर शिवसेना समेत कई दल सरकार के साथ हैं इसलिए अब मंदिर निर्माण होना चाहिए।
- अगर राममंदिर इस वक्त नहीं बन पाया तो कभी नहीं बन पायेगा।
- शिवशेना ने कहा है कि मोदी के जय श्रीराम का नारा के बाद राममंदिर के लिए अब राजनीति नहीं होनी चाहिए।
- भाजपा बहुमत के शिखर पर हैं उसे राममंदिर के लिए ईंट लगाना शुरू कर देना चाहिए।
ट्विटर पर उठी राम मंदिर बनाने की मांग, टॉप पर हुआ ट्रेंड!
8 नवम्बर को रखी जायेगी मंदिर की नींवः
- वही हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को अयोध्या में राममंदिर निर्माण की नींव रखी जायेगी।
- अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, आरएसएस और तमाम संत संगठनों प्रतिबद्ध हैं।
- 8 नवम्बर को हजारों लोग अयोध्या पहुचेंगे और यहां चार सिंह द्वार का निर्माण कराया जाएगा।
- हिन्दू महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने के बाद भाजपा उस उद्द्देश्य को भूल गयी है।
- मोदी सरकार ने राममंदिर निर्माण को लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया।
सरकार का नहीं है समाज का कार्य है राम मंदिर का निर्माण- योगी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें