यूपी में तेज रफ्तार (road accident) लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रही है लेकिन ड्राइवर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को मथुरा में एक कार नहर में गिर गई थी इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।
- इसके बाद भी लोगों का ध्यान तेज रफ्तार की ओर नहीं गया।
- ताजा मामला राजधानी के गोसाईगंज इलाके के अमेठी रोड पर रहमत नगर के पास का है यहां खचाखच सवारी से भरी जीप और डीसीएम ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गई।
- इस भीषण हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
- हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद एम्बुलेंस के जरिये नजदीकी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया।
- यहां डॉक्टरों ने घायलों में 4 युवक और एक बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है।
- मामूली रूप से घायल महिलाओं और अन्य लोगों को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें